पटना:- पटना के सिपारा ग्राउंड में खेले जा रहे करुणा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स क्रिकेट सीरीज के निर्णायक मुकाबले में प्राची के घातक गेंदबाज़ी से केएससी व्हाइट टीम ने केएससी ब्लू को हराकर सीरीज को 2-1 से जीत लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केएससी ब्लू ने सभी विकेट खोकर 140 रन बनाए। जिसमे आदित्य तुलु ने 45, आरव ने 40, और पीयूष ने 29 रन बनाये। केएससी व्हाइट के लिए प्राची ने 13 रन देकर 4, प्रिंस ने 26 रन देकर 3 और अभिज्ञान गोलू ने 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी केएससी व्हाइट ने रोमांचक मुकाबले में 9 विकेट खोकर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली और इस मुकाबले को 1 विकेट से जीत लिया। जिसमे संस्कार ने 49, आर्यन ने 45, और आरव ने 41 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। केएससी ब्लू के लिए गेंदबाज़ी करते हुए जतन ने 35 रन देकर 3, पीयूष ने 40 रन देकर 3 और सागर ने 45 रन देकर 2 विकेट चटकाए। प्राची को इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। प्राची को सीरीज में शानदार गेंदबाजी के लिए बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया।
बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार प्रियांशु को दिया गया। पीयूष को मैन ऑफ द सीरीज के के पुरस्कार से नवाजा गया। आरव कुमार को उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। सभी खिलाड़ियों को करुणा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निदेशक कुमुद सरण, अनिमेष सरण और यूनिवर्सिटी प्लेयर एवं कोच ए के डिंपल ने पुरस्कृत किया गया।