पटना:- पटना के वेटनरी खेल मैदान पर खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में प्रवीण सिन्हा के ताबड़तोड़ शतक और रौशन के 5 विकेटों से साई स्पोर्ट्स एकेडमी ने पीपी एकेडमी को 183 रनों से हराकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साई स्पोर्ट्स एकेडमी की शुरुआत बहुत खराब हुई। महज 16 रन के स्कोर पर साई स्पोर्ट्स एकेडमी ने अपने 3 बल्लेबाज को खो दिया। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए प्रवीण सिन्हा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए रोहित के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 201 रनों की साझेदारी की। जिसमे प्रवीण सिन्हा ने शानदार 160 रनों की पारी खेली और रोहित ने 37 रन बनाए। साई क्रिकेट एकेडमी ने 6 विकेट खोकर 261 रन बनाए। पीपी एकेडमी के लिए गेंदबाज़ी करते हुए अंकित ने 3, मोहित ने 2, और आयुष ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीपी एकेडमी रौशन के घातक गेंदबाज़ी के सामने केवल 78 रन ही बना सकी। पीपी एकेडमी के लिए प्रकाश ने 52 और विकाश ने 10 रन बनाए। साई क्रिकेट एकेडमी के रौशन ने 39 रन देकर 5, नीतीश ने 13 रन देकर 3, और प्रिंस ने 14 रन देकर 2 विकेट लेकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संयुक्त रूप प्रवीण सिन्हा और रौशन को दिया गया।