Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

प्रथम वशिष्ठ नारायण मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी

पटना:- 1 अप्रैल 2021 से राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में आयोजित होने वाली बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त प्रथम वशिष्ठ नारायण मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में  कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है। जिसमें चार – चार टीमों को पुल- (ए) और पुल – (बी) में बांटा गया है।

जिसकी जानकारी देते हुए मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने बताया कि पुल – (ए) में अंशुल होम्स, श्याम स्टील नालंदा, अतुल्यबानी मिथिला और बिहार मावेरिक्स को रखा गया है। जबकि ‌पुल – (बी )  में देवराज शाहाबाद, मैजिस्टिक कोशी, रूबन पाटलिपुत्र और बीएसपीएचसीएल को शामिल किया गया है।

जिनका मुकाबला 1 अप्रैल 2021 से 9 अप्रैल 2021 तक खेला जाएगा जो निम्नलिखित इस प्रकार है:-

1 अप्रैल को अंशुल होम्स और श्याम स्टील नालंदा के बीच प्रथम व उद्घघाटन मुकाबला खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला अतुल्यबानी मिथिला और बिहार मावेरिक्स के बीच खेला जाएगा।

2 अप्रैल 2021 को प्रथम मुकाबला अंशुल होम्स और अतुल्यबानी मिथिला के साथ खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला श्याम स्टील नालंदा और बिहार मावेरिक्स के साथ खेला जाएगा।

3 अप्रैल 2021 को प्रथम मुकाबला बिहार मावेरिक्स और अंशुल होम्स के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला श्याम स्टील नालंदा और अतुल्यबानी मिथिला के साथ खेला जाएगा।

5 अप्रैल 2021 को प्रथम मुकाबला देवराज शाहाबाद और मैजेस्टिक कोशी के साथ खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला रूबन पाटलिपुत्र और बीएसपीएचसीएल के साथ खेला जाएगा।

6 अप्रैल 2021 को प्रथम मुकाबला देवराज शाहाबाद और रूबन पाटलिपुत्र के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला मैजेस्टिक कोशी और बीएसपीएचसीएल के साथ खेला जाएगा।

लीग मैच के आखिरी दिन 7 अप्रैल को प्रथम मुकाबला देवराज शाहाबाद और बीएसपीएचसीएल के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला रूबन पाटलिपुत्र और मैजेस्टिक कोशी के साथ खेला जाएगा।

8 अप्रैल 2021 को पुल – ए और पुल – बी में सर्वाधिक अंक अर्जित  कर प्रथम व द्वितीय स्थान पर काबिज होने वाली टीमों के बीच  सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला पुल- ए के प्रथम व पुल – बी के द्वितीय स्थान पर काबिज रहने वाली टीम के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पुल – बी के प्रथम व पुल – ए के द्वितीय स्थान पर काबिज रहने वाली टीम के साथ खेला जाएगा।

इस पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष कर फाइनल में प्रवेश करने वाली दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच 9 अप्रैल 2021 को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

वहीं टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन पूर्व क्रिकेटर सौरव चक्रवर्ती ने इस टूर्नामेंट से जुड़ी मुख्य बातों को बिंदुवार तरीके से रखते हुए कहा है कि सभी टीम प्रबंधकों को निर्देश दिया जाता है कि वह अपने अधिकतम 15 खिलाड़ियों की सूची अभिलंब जारी कर दें और एक बार लिस्ट जारी हो जाने के बाद उसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

टीम संबंधी अन्य निम्न बातें बिंदुबार इस प्रकार हैं :– 

1. प्लेयिंग 11 में रणजी/ विजय हजारे/ सैयद मुश्ताक अली के अधिकतम पांच खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है।

2. कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते कमेटी किसी भी गेस्ट प्लयेर को टीम में शामिल नहीं किया जा सकता हैं। (केवल बिहार में पंजीकृत खिलाड़ी टूर्नामेंट में शामिल होंगे)

3.हर टीम के अंतिम एकादश में कम से कम दो अंडर-19 खिलाड़ी का होना अनिवार्य है। उन्हें बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पोर्टल पर वर्तमान सत्र के अंडर-19 वर्ग समूह में रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है और उसका जन्म 1सितंबर 2001 के बाद क होना चाहिए।

4. हर टीम में कम से कम दो वैसे खिलाड़ियों का होना अनिवार्य है जो कभी भी किसी भी स्टेट टीम में 23 या सीनियर ग्रुप में शामिल नहीं हुआ हो।

5. 16 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ी को भाग लेना प्रतिबंधित है।


Read More

नाइटराइडर्स और लायंस आशा बाबा चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में जीते

पटना, 8 फरवरी। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे आशा बाबा चैंपियंस ट्रॉफी अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में 8 फरवरी यानी रविवार को खेले गए मैच में नाइटराइडर्स और लायंस ने जीत हासिल की। नाइटराइडर्स ने चेंजर्स को 15 रन जबकि लायंस से वारियर्स को 34 रन से पराजित किया। 

स्थानीय कृष्णा स्टेडियम, खेमनीचक में चल रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत रविवार को खेले गए पहले मैच में नाइटराइडर्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुह 25 ओवर में नौ विकेट पर 180 रन बनाये। जवाब में चेंजर्स की टीम 19.5 ओवर में 165 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के विनय कुमार (49 रन, दो विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार डॉ श्वेता और रेणु देवी ने प्रदान किया।

लायंस ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 144 रन बनाये। जवाब में वारियर्स की टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 110 रन बनाये। विजेता टीम के प्रथिवेश रंजन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच: नाइटराइडर्स : 25 ओवर में नौ विकेट पर 180 रन, विनय 49, विकास 19, अर्णव 4/35, रुपोश 1/34

चेंजर्स : 19.5 ओवर में 165 रन पर ऑल आउट, रुपेश कुमार 56, शान कुमार 39, विनय 2/40, पुष्कर 3/44

दूसरा मैच: लायंस : 22 ओवर में 8 विकेट पर 144 रन, अमन यादव 91, युवराज 16, ओम प्रकाश 4/15, अमित 1/20

वारियर्स : 20 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट, आर्यन सिंह 65, आयुष अमन 10, प्रथिवेश 5/7, युवराज 3/17

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें 

1. जांबाज (Jaanbaaz)

2. चैंपियंस (Champions)

3. दबंग (Dabang)

4. लायंस (Lions)

सेमीफाइनल मुकाबले

➡ पहला सेमीफाइनल: जांबाज बनाम दबंग

➡ दूसरा सेमीफाइनल: चैंपियंस बनाम लायंस

Read More

गया जिला क्रिकेट लीग: विष्णु सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट में मगध पैंथर, गया यूथ, शोभ और यंग बॉयज विजयी

गया, 9 फरवरी 2025 – गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेले जा रहे विष्णु सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को चार महत्वपूर्ण मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों में युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीमों को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

मगध पैंथर ने सात विकेट से दर्ज की जीत

पुरुरिया क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए अंडर-19 वर्ग के मुकाबले में मगध पैंथर क्रिकेट क्लब ने यंग बॉयज क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से पराजित किया। यंग बॉयज क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 145 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मगध पैंथर क्रिकेट क्लब ने 19 ओवर में 3 विकेट खोकर 146 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की।

इस मैच में प्रीतम राज ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने महज 13 गेंदों में 31 रनों की नाबाद पारी खेली और गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 8 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

गया यूथ क्रिकेट क्लब ने 9 विकेट से जीता मुकाबला

चेरकी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए अंडर-19 वर्ग के दूसरे मुकाबले में गया यूथ क्रिकेट क्लब ने अरुणोदय क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया। अरुणोदय क्रिकेट अकादमी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में 85 रन पर सिमट गई। जवाब में गया यूथ क्रिकेट क्लब ने लक्ष्य को महज 6.1 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

गया यूथ क्रिकेट क्लब के आर्यन रंजन इस जीत के हीरो रहे। उन्होंने महज 27 गेंदों में 53 रन की नाबाद पारी खेली और गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।

शोभ क्रिकेट क्लब ने 226 रनों के विशाल अंतर से दर्ज की जीत

गुरुकुल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में शोभ क्रिकेट क्लब ने लक्ष्य क्रिकेट क्लब को 226 रनों से करारी शिकस्त दी। शोभ क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 375 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य क्रिकेट क्लब की पूरी टीम महज 21 ओवर में 149 रन पर ढेर हो गई।

इस मैच में अंकित कुमार पंत ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 6 ओवर में 32 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं, बल्लेबाजी में अनिकेत राज ने तूफानी शतक ठोकते हुए 43 गेंदों में 103 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘बेस्ट बल्लेबाज’ का पुरस्कार दिया गया।

यंग बॉयज क्रिकेट क्लब ने 9 विकेट से जीता अंडर-16 मुकाबला

मगध यूनिवर्सिटी ग्राउंड में खेले गए अंडर-16 वर्ग के मुकाबले में यंग बॉयज क्रिकेट क्लब ने अरुणोदय क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुणोदय क्रिकेट अकादमी 18.5 ओवर में 104 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में यंग बॉयज क्रिकेट क्लब ने 9.3 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस मैच में मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 7 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट लिए, जिससे अरुणोदय क्रिकेट अकादमी की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही।

गया जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी रहे मौजूद

इन रोमांचक मुकाबलों के दौरान गया जिला क्रिकेट संघ के कई पदाधिकारी मैदान पर मौजूद रहे। इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के ऑब्जर्वर प्रियंकर कुमार, मंगल कुमार, राजेश कुमार, रोहित कुमार, बबलू कुमार और नौशाद आलम मौजूद थे। इसके अलावा संघ के अध्यक्ष पुलस्कार सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे।

Read More

आशा बाबा चैपियंस ट्रॉफी क्रिकेट में सुपरकिंग्स और फाइटर की टीम जीती

पटना, 8 फरवरी। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेमनीचक स्थित कृष्णा क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे आशा बाबा चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में 8 फरवरी यानी शनिवार को खेले गए मैचों में सुपरकिंग्स और फाइटर ने जीत हासिल की. सुपरकिंग्स ने दबंग को 4 विकेट और फाइटर ने बूमर्स को 38 रन से हराया। 

पहले मैच में दबंग ने टॉस जीता औरपहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में सभी विकेटखोकर 184 रन बनाये। जवाब में सुपर किंग्स ने 24 ओवर में 6 विकेट प्रियांशु के 53, राजीव के 48 व आलोक के 34 रन की मदद से 185 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। राजीव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरे मैच में फाइटर ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 4 विकेट खोकर 218 रन बनाए। फाइटर के लिए अभिनव ने 74 व आदर्श राज ने 69 रन बनाए। जवाब में बूमर्स की टीम 9 विकेट खोकर 180 रन ही बना सकी।  विजेता टीम के आदर्श राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर: पहला मैच

दबंग: 25 ओवर में 10 विकेट पर 184 रन, वैभव राज 62, अनुज कुमार 31, राजीव 04/08, इशांत 02/39

सुपर किंग्स: राजीव 48, प्रियांशु 53, आलोक 31, आयुष 05/20, आयान 1/36,

दूसरा मैच

फाइटर : 25 ओवर में 4 विकेट पर 218 रन , अभिनव 74, आदर्श राज 69, आदर्श 2/31, अनिकेत 1/25

बूमर्स : 24 ओवर में नौ विकेट पर 180 रन, अमन 60, आस्तित्व 40, आदर्श राज 5/26.

Read More

एस आर शिक्षा सम्राट स्कूल के 24वें बसंत उत्सव का हुआ आयोजन, छात्रों का दिखा उत्साह

सुपौल: सुपौल जिले के सिमराही नगर पंचायत स्थित एस आर शिक्षा सम्राट स्कूल, गांधीनगर के प्रांगण में बसंत उत्सव 2025 का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मां शारदे की पूजा अर्चना करते हुए स्वयं एवं समग्र सृष्टि के बुद्धि एवं विवेक की प्रार्थना की।

विद्यालय के वार्षिक समारोह बसंत उत्सव का मुख्य आकर्षण विद्यालय परिसर में शाम को आयोजित होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व आईआरएस बैद्यनाथ मेहता, विद्यालय के चेयरमैन महादेव मेहता, विद्यालय की प्रबन्ध निदेशिका अल्पना मेहता एवं विद्यालय के अकादमिक निदेशक राजा रवि ने दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की।

उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के चेयरमैन महादेव मेहता ने कहा कि बसंत उत्सव के पावन अवसर पर आप सबों के आगमन से विद्यालय परिवार धन्य है। उन्होंने विद्यालय परिवार के गौरवशाली परंपरा एवं समाज के निर्माण में विद्यालय के द्वारा किए गए प्रयासों का उल्लेख किया। इसके पश्चात गणेश वंदना पर छात्र-छात्राओं ने भावपूर्ण प्रस्तुति दी।

भारत के पौराणिक इतिहास पर आधारित रावण वध का दृश्य एवं महाकाली द्वारा रक्तबीज संहार के मंचन ने दर्शकों का मन मोह लिया। मिथिला की लोग परंपरा के अनुरूप झिझिया एवं जट-जटिन का नृत्य उपस्थित दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा। भारत की प्रख्यात गायिका स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि स्वरुप उनके गीत का भी छात्र-छात्राओं द्वारा मंचन किया गया।

अन्य कई प्रकार के सामूहिक नृत्य प्रस्तुति एवं एकांकियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ भारत, राष्ट्र के प्रति निष्ठा एवं बुजुर्गों के प्रति सम्मान का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के अकादमिक निदेशक राजा रवि ने विद्यालय के गौरवशाली इतिहास का वर्णन किया एवं इस पड़ाव तक पहुंचने में समाज की ओर से प्राप्त स्नेह तथा समर्थन का उल्लेख किया।

विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक सह प्राचार्य किसलय रवि ने विद्यालय के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही उच्च स्तरीय सुविधाओं के बारे में सभी को संबोधित किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने विद्यालय के लक्ष्य एवं उन्हें साकार करने हेतु अपनी प्रतिबद्धता पर बल दिया।

साथ हीं कार्यक्रम के कोरियोग्राफ़र गौरव कुमार, काजल राउत, रंजीत लामा तथा इस पूरे बसंत उत्सव को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभाने वाले राकेश मिश्रा, कृष्णा गुप्ता, शंकर यादव, अर्जुन कुमार, सुधांशु वर्मा, रमेश मुखिया, आनंद कुमार सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्रों एवं उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.