बेतिया:- पश्चिमी चंपारण क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय राम लखन सिंह यादव कॉलेज में चल रही पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में डायनामिक क्लब ने डायमंड सीसी को पांच विकेट से हराया।
डायमंड सीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाया। रवि ने 37 गेंद में 18 रन, अभिषेक ने 62 गेंद खेल कर 40 रन बनाये। डायनेमिक की ओर से हिमांशु ने 7 ओवर में 25 रन देकर चार, अरविंद और रौनक ने दो-दो विकेट चटकाये।
120 रन का पीछा करने उतरी डायनामिक क्लब की टीम के अभिषेक कुमार ने 23 गेंद खेलकर 34, आयुष कुमार ने 28 गेंद खेलकर 21 रन बनाये। डायनेमिक क्लब ने 18 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।
डायमंड सीसी कलर की ओर से रवि कुमार और अमित कुमार ने एक-एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच डायनामिक क्लब के हिमांशु कुमार रहे जिन्होंने 7 ओवर ने 25 रन देकर 4 विकेट चटकाये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजकुमार के द्वारा दी गई।