बेतिया:- राम लखन सिंह यादव कॉलेज बेतिया के खेल प्रांगण में चल रहे पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग मे आज का मैच डायनामिक क्रिकेट क्लब और नेशनल क्लब क्रिकेट क्लब बरवत के बीच खेला गया। जिसमे आदित्य और फैजल के शतक से डायनामिक क्रिकेट क्लब ने नेशनल क्रिकेट क्लब को 186 रनों से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आदित्य और फैजल के शानदार शतकों की बदौलत 319 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। आदित्य ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में 118 रन बनाए। उनका बखूबी साथ निभाते हुए फैजल शाह ने 73 गेंदों में 112 रन बनाये। इन दोनों के आगे नेशनल क्रिकेट क्लब बरवत के गेंदबाजों की एक न चली नेशनल क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए सिराज ने 3 और आदित्य ने 2 विकेट लिया।
319 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेशनल क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 133 रनों पर सिमट गई। नेशनल की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आदित्य राज ने 33 और उपेंद्र कुमार ने 28 रनों का योगदान दिया। डानामिक क्लब की ओर से हिमांशु ने 4, अरविंद ने 3, आयुष ने 2 और प्रभु ने 1 विकेट लिया और मुकाबले को 186 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। आदित्य को शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।