पटना:- पटना के गर्दनीबाग में संजय गांधी स्टेडियम में चल रहे सिद्धार्थ-रजनीश मेमोरियल अंडर-14 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में परमेश्वर राय फाउंडेशन ने बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को 62 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए परमेश्वर राय फाउंडेशन ने 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। जिसमे मो. ज़ीशान ने 48, अभिराज ने 31, ऋतिक गोपाल ने 27, आयुष ने 27, ऋषभ ने 15 और अमन ने 16 रन बनाए। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी के लिए आरव झा ने 26 रन देकर 2, अभिषेक ने 20 रन देकर 1, राज किशोर 25 रन देकर 1, यश प्रताप ने 42 रन देकर 1, और प्रखर ने 34 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी सभी विकेट खोकर 131 रन बनाए। जिसमे प्रखर ने 34, यश प्रताप ने 24, अभियुद्ध ने 21 और आयुष प्रकाश ने 15 रन बनाए। परमेश्वर राय के लिए गेंदबाजी करते हुए अमन ने 25 रन देकर 2, ज़ीशान ने 12 रन देकर 2, सन्नी सम्राट ने 17 रन देकर 2, ऋषभ ने 20 रन देकर 1 और राजवीर ने 38 रन देकर 1 विकेट चटकाए और मुकाबले को जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। ज़ीशान को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आशुतोष कुमार सिन्हा द्वारा दिया गया।