पटना:- बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले अंडर-19 सेलेक्शन ट्रायल में भाग लेने वाली पटना जिला टीम के लिए सेलेक्शन ट्रायल गुरुवार को राजधानी के वाईसीसी Sports एकेडमी (शाखा मैदान) में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय नारायण शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को सुबह नौ बजे वाईसीसी स्पोर्ट्स एकेडमी में रिपोर्ट करना होगा। खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड, जन्मप्रमाण पत्र की ऑरिजनल और फोटोकॉपी साथ लेकर आना होगा। साथ में दो फोटो भी लाना होगा।
गौरतलब है कि पटना जिला टीम को पाटलिपुत्रा जोन में रखा गया है। पाटलिपुत्रा जोन का सेलेक्शन ट्रायल छह मार्च को पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। इस जोन में पटना के अलावा अरवल, जहानाबाद और वैशाली को रखा गया है।