पटना:- पटना जिला क्रिकेट लीग आखिर कब शुरू होगा, पटना के खिलाड़ियों को कब तक इंतजार करना होगा, किसी को कोई खबर नही है। जहाँ कुछ जिलों में लीग खत्म हो गया है और कुछ जिलों में लीग खत्म होने के कगार पर है। ऐसे में बिहार के राजधानी पटना में लीग शुरू होगा भी या नही किसी को कुछ पता नही है। खैर पटना जिला लीग के बारे में आपको एक रोचक बात बता दूं कि 2016-17 के बाद पटना में जिला लीग सुचारू रूप से नही हो पाया है।
पटना में जिला लीग सुचारू रूप से नही होने के कारण पटना के खिलाड़ी दूसरे जिला से लीग खेलने को मजबूर है। पटना के खिलाड़ी अब पटना छोड़ जहानाबाद, लखीसराय, जमुई, बांका, वैशाली एवं अन्य जिलों से लीग खेलने को मजबूर है।
अब तो पटना जिला क्रिकेट संघ की आपसी लड़ाई भी खत्म हो गयी है। फिर भी पटना में जिला क्रिकेट लीग के लिए सिर्फ तारीख पर तारीख ही तय हो रही है, पर मैच होने का कोई खबर नही है। ऐसे में पटना के खिलाड़ी दूसरे जिलों से खेलकर अपना साल खराब होने से बचा रहे है।
पटना जिला क्रिकेट संघ के आला अधिकारियों को भी खिलाड़ियों के हित मे सोचना चाहिए कि क्यों खिलाड़ी पटना छोड़ दूसरे जिला से लीग खेल रहे है? आखिर क्यों पटना जिला लीग सुचारू रूप से नही हो पा रहा है?