पटना:- बिहार के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर आ गयी है। न्यायालय ने बीसीएल कराने को लेकर हरी झंडी दे दी है और इससे खिलाड़ियों के साथ-साथ अभिभावक भी बहुत खुश और इस टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित है।
रूपक कुमार ने क्रीड़ा न्यूज़ से पिछली बार बात करते हुए बताया है कि खिलाड़ियों को बिहार क्रिकेट लीग के माध्यम से एक अच्छा प्लेटफार्म मिल रहा है। बिहार के खिलाड़ियों को बिहार क्रिकेट लीग जैसे टूर्नामेंट की जरूरत है। बिहार क्रिकेट लीग और इलीट स्पोर्ट्स के सार्थक प्रयास से बिहार के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय स्तर अपना जौहर दिखा सकेंगे। जिसका इंतज़ार बिहार के खिलाड़ी भी कब से कर रहे है।
आज के मामले में रूपक कुमार ने कहा कि यह क्रिकेट की जीत है। कोर्ट ने जो फैसला सुनाया है वो खिलाड़ियों के हित मे है। उन्होंने कहा कि सच की हमेशा जीत होती है।
रूपक ने कहा कि पहली बार बिहार के खिलाड़ी को बड़े स्टेज पे अपना जलवा दिखाने का मौक़ा मिल रहा है और जो भी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेल रहे है, उसे पूरी भारत के दर्शक टेलीविजन पर देखेंगे। इससे बड़ी बात एक खिलाड़ी के लिए क्या हो सकती है।