पटना:- सारण के नयागांव में खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में निलेश के शानदार शतक से साई स्पोर्ट्स एकेडमी ने नयागांव क्रिकेट एकेडमी को रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से हराकर मुकाबले को जीत लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साई स्पोर्ट्स एकेडमी ने 5 विकेट खोकर 226 रन बनाए। जिसमे निलेश ने 109 रनों की पारी खेली। तीसरे विकेट के लिए निलेश और खुशी के बीच 110 रनों की साझेदारी हुई। जिसमें खुशी ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 15 रन बनाकर नीलेश का बखूबी साथ निभाया। उसके अलावा कुणाल ने 26 और प्रवीण ने 27 रन बनाए। नयागांव के लिए गेंदबाजी करते हुए कुंदन ने 29 रन देकर 2 और छोटू ने 35 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नयागांव क्रिकेट एकेडमी की टीम सभी विकेट खोकर 214 रन बनाए। जिसमे विकाश ने 45, आकाश ने 26, राजू ने 31 रन बनाए। साई स्पोर्ट्स एकेडमी के लिए नीतीश ने 33 रन देकर 3, प्रवीण ने 30 रन देकर 3, अमन ने 16 रन देकर 1, रवि ने 29 रन देकर 1, और रौशन ने 25 रन देकर 1 विकेट चटकाए और मुकाबले को 12 रनों से जीत लिया। निलेश को शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।






भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


