आईपीएल की तर्ज पर होने वाले इस आयोजन में छह टीमों में 90 खिलाड़ी भाग लेंगे |
दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा 8 अप्रैल से 15 अप्रैल तक शारजाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मे शारीरिक रूप से दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों का दिव्यांग प्रीमीयर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से 90 चुने हुए खिलाड़ियों को छह टीमों चेन्नई सुपर स्टार दिल्ली चेलैंजर कोलकाता नाइट फाइटर्स मुंबई आइडियल गुजरात हिटर्स और राजस्थान रजवाड़ा मैं रखा गया है।
इस टूर्नामेंट मे राउंड रोबिन लीग आधार पर सभी टीमें एक दूसरे के साथ मैच खेलेंगी। आयोजन सचिव हारून रशीद ने बताया 8 अप्रैल को उद्घाटन वाले दिन एक मैच खेला जाएगा। जबकि 10 से 13 अप्रैल तक रोजाना तीन मैच खेले जाएंगे। 14 अप्रैल को दो मैच खेले जाएंगे तथा 15 अप्रैल को फाइनल मैच खेला जाएगा।
8 दिन चलने वाले इस महा आयोजन में चेन्नई सुपर स्टार की कप्तानी सचिन शिवा, मुंबई आइडियल की कप्तानी बृजेश द्विवेदी, कोलकाता नाइट फाइटर्स कप्तान सूवरो जाॅर्डर, गुजरात हिटर्स के कप्तान चिराग गांधी, राजस्थान रजवाड़ा के कप्तान सैयद शाह अजीज, तथा दिल्ली चैनेंजर्स के कप्तान यादविंदर सिंह खेड़ा को बनाया गया है।
डीपीएल कमिश्नर शमीम ए खान ने बताया यह दिव्यांग क्रिकेटरों के इतिहास का सबसे बड़ा और महंगा आयोजन है इसकी तैयारियां अंतिम रूप में पहुंच चुकी है और दिव्यांग खिलाड़ी भी अपना खेल शारजाह के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दिखाने को बेताब है लेकिन एक चिंता का सबब भी है कि वर्तमान में कोरोना की जो स्थिति है उसका असर इस कार्यक्रम पर ना पड़ जाए।
डीपीएल के कोऑर्डिनेटर रमेश कानन ने बताया पहली बार इस आयोजन में खिलाड़ियों को कुछ नहीं मिलेगा लेकिन अगले आयोजन में 8 टीम बनाई जाएंगी जिनमें 10 खिलाड़ी भारतीय होंगे तथा पांच खिलाड़ी विदेशी रखे जाएंगे। अगले आयोजन हेतु खिलाड़ियों की बोली भी लगाई जाएगी। मिनिमम बोली पचास हजार से शुरू होगी रमेश। कानन का कहना है कि दिव्यांग खिलाड़ियों को खेलने का इस प्रकार से पैसा मिलेगा तो इससे दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों का हौसला और भी बुलंद होगा।
डीपीएल को शारजाह में आयोजित करने की वजह के संबंध में दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के महासचिव हारून रशीद ने बताया कि पिछले वर्ष संपूर्ण विश्व में कोरोनावायरस के कारण खेलकूद रुके रहे। अचानक से एक बड़ी खबर खेल प्रेमियों के बीच आई कि आईपीएल का आयोजन दुबई शारजाह एवं अबू धाबी में किया जाएगा। इस खबर से क्रिकेट प्रेमी बेहद खुश थे लेकिन हमारे दिव्यांग खिलाड़ी बेहद निराश थे।
दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया ने यह निर्णय लिया कि हम अपने दिव्यांग खिलाड़ियों को हताश और निराश नहीं होने देंगे। हम भी अपने दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए शारजाह में टूर्नामेंट आयोजित करेंगे जिसका प्रमुख उद्देश्य यह है कि भारतीय संविधान में सभी को बराबरी का हक है तो यह दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी भी बराबर के क्रिकेट खिलाड़ी है यह किसी से पीछे नहीं है यह किसी से कमजोर नहीं है।
दिव्यांग प्रीमीयर लीग के लिए 90 खिलाड़ी तथा 15 अधिकारियों का दल 6 अप्रैल को शारजाह के लिए रवाना होगा। इससे पूर्व आगरा में खिलाड़ियों का फिटनेस कैंप भी लगाया जाएगा। खिलाड़ियों के लिए खूबसूरत रंगीन ड्रेस आदि की तैयारी करी जा रही है।
दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के मुख्य संरक्षक अतुल जैन ने बताया खिलाड़ियों की रवानगी से पूर्व सभी खिलाड़ियों का कोविड-19 कराया जाएगा तथा सभी खिलाड़ी को 50 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर दिए जाएंगे। ताकि किसी भी खिलाड़ी को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो और जरूरत पड़ने पर खिलाड़ी अपना स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने वर्तमान हालत पर थोड़ी सी चिंता व्यक्त करते हुए कहां यदि यह कोरोना नेें किसी तरह की अड़चन नहीं डाली तो दिव्यांगों का यह महाआयोजन बहुत ही खूबसूरत ढंग से संपन्न होगा।