पटना:- गोलघर मीडिया वेंचर्स द्वारा आयोजित कुसुम राज मनीअम कप अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज विकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी ने एनआईओएस को 2 विकेटों से पराजित किया।
कुसुम राज मनीअम पब्लिक स्कूल मोरियावां ( विक्रम) द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट में आज मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर पर टॉस जीतकर एनआईओएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 112 रन बनाये। जिसमे आदित्य राज ने 47, मोनू ने 20 और सूर्यम ने 10 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 21 रन बने। विकेएस के लिए गेंदबाजी करते हुए गौरव ने 29 रन देकर 2, आशीष आकाश ने 13 रन देकर 2, सक्षम ने 8 रन देकर 1, अमित ने 18 रन देकर 1, अंकित ने 20 रन देकर 1 और रुद्र ने 21 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी विकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम ने 8 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। विकेएस के लिए गौरव ने 48, और आशीष आकाश ने 40 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 14 रन बने। एनआईओएस के लिए गेंदबाजी करते हुए मनीष ने 14 रन देकर 4, आदित्य सोनी ने 18 रन देकर 3, और साहिल प्रकाश ने 38 रन देकर 1 विकेट चटकाए। गौरव को उम्दा प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कृष्णा पटेल द्वारा दिया गया।