पटना :- गोलघर मीडिया वेंचर्स के तत्वावधान में मोइनुल हक स्टेडियम में चल रहे कुसुम राज मनीअम कप अंतर स्कूल अंडर -14 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने विद्या मंदिर को 132 रन से हराकर अपना विजयी अभियान शुरू किया।
कुसुम राज मनीअम पब्लिक स्कूल मोरियावां ( विक्रम) के सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट में आज के मुकाबले में अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 5 विकेट पर 225 रन बनाए। अश्विनी ने सर्वाधिक 69 रन 11चौका व एक छक्का के सहारे बनाए। श्रीमान अतिरिक्त ने 47 रन का योगदान किया। सिद्धार्थ ने 40 रन में 6 चौका व दो छक्का लगाया।
जवाब में बैटिंग करने उतरे विद्या मंदिर के सभी बल्लेबाज 14.4 ओवर में 93 रन पर आउट हो पवेलियन लौट गए। शिवम ने 17 रन में 3 चौका लगाया।अतिरिक्त के रूप में 23 रन मिले।गेंदबाज अरूण ने 23 रन देकर 4 विकेट लिया। यह मैच अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने 132 रन से जीता।विजेता टीम के अश्विनी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टर्निंग प्वाइंट के एमडी विजय शर्मा ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
अंशुल क्रिकेट एकेडमी 25 ओवर में 5 विकेट पर 225 रन- अश्विनी 69,.सिद्धार्थ 40, देवांशु 23, अमन 31, अतिरिक्त 47, साहिल 1/41, विशिष्ट 1/23, सुमन 1/29, शिवम 1/20, सीजान 1/46,
विद्या मंदिर 14.4 ओवर में 93 रन पर ऑल आउट – शिवम 17 रन विशिष्ट 16, शिवम राज 13, अतिरिक्त 23, अरूण 4/23,अश्विनी 2/4, सिद्धार्थ 2/8, हर्षित 1/11, रन आउट 1