पटना:- मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में आज शुरू हुए कुसुम राज मनीअम कप अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में सरदार पटेल स्पोर्ट्स एकेडमी ने आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी को 28 रनों से हराकर जीत के साथ आगाज किया।
सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित इस टूर्नामेंट का मुकाबला शुरू होने से पूर्व इसका उद्घाटन बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, पटना नगर निगम के सशक्त कमिटी के सदस्य इन्द्रदीप चंद्रवंशी, डॉ. आशीष कुमार सिन्हा, कुसुम राज मनीअम स्कूल (बिक्रम) के प्राध्यापक अभिषेक कुसुम राज ने गुब्बारा उड़ाकर किया। इस मौके पर सभी का स्वागत आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने किया। समारोह में भाजपा नेता व जदयू नेता कृष्णा पटेल मौजूद थे।
टॉस जीतकर सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने पनपे बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। जिसमे फ़ज़ल ने 41, रौशन ने 43, मंजीत ने 21 और कुमार शान ने 10 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 29 रन बने। आशा बाबा के लिए गेंदबाज़ी करते हुए राजा ने 25 रन देकर 2, कनिष्क ने 18 रन देकर 2, आर्यन ने 46 रन देकर 1 और शिवम ने 34 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आशा बाबा की टीम ने सभी विकेट खोकर 145 रन ही बनाये। जिसमे कनिष्क ने 43, आर्यन ने 17, और मासूम ने 13 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 42 रन बने। सरदार पटेल एकेडमी के लिए गेंदबाजी करते हुए नैतिक ने 21 रन देकर 3, कुमार शान ने 24 देकर 3, रोहित ने 18 रन देकर 1, फ़ज़ल ने 5 रन देकर 1 और विकाश ने 38 रन देकर 1 विकेट लेकर मुकाबले को 28 रनों से जीत लिया। कुमार शान को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।