पटना:- इंदु नारायण फाउंडेशन फ़ॉर युथ वेलफेयर के तत्वावधान में पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेले जा रहे 35वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एसडीभी पब्लिक स्कूल ने शेम्फोर्ड स्कूल को 25 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वही दूसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में आइकॉन पब्लिक स्कूल ने जीसस एंड मेरी एकेडमी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पहला मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसडीभी ने सभी विकेट खोकर 126 रन बनाए। जिसमे नंद किशोर ने 39, हर्षवर्धन ने 29 और अजित ने 12 रन बनाए। शेम्फोर्ड स्कूल के लिए गेंदबाजी करते हुए अनीश ने 25 रन देकर 4, सत्यम ने 26 रन देकर 2, सत्यम झा ने 28 रन देकर 2, आदर्श ने 13 रन देकर 1 और प्रिंस ने 14 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेम्फोर्ड की टीम 101 रन ही बना सकी। जिसमे आदित्य ने 16 और साहिल राज ने 19 रन बनाए। एसडीभी स्कूल के शानदार गेंदबाजी करते हुए अजित ने 11 रन देकर 3, पंकज ने 16 रन देकर 2, हर्षवर्धन ने 8 रन देकर 2, नंद किशोर ने 24 रन देकर 1 और एहसान ने 11 रन देकर 1 लिया। नंद किशोर को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व रणजी खिलाड़ी आशीष सिन्हा द्वारा दिया गया।
दूसरा मुकाबला
आइकॉन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 229 रनों के विशाल लक्ष्य बनाया। आइकॉन के बल्लेबाजी करते हुए अमन ने 86, शांतनु चंद्रा ने 59, ऋषव ने 27, और फैज़ल ने 25 रन बनाए। जीसस एंड मेरी एकेडमी के लिए गेंदबाज़ी करते हुए अभिजीत ने 18 रन देकर 2 और वशीद ने 37 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीसस एंड मेरी एकेडमी की टीम मात्र 134 रन ही बना सकी। जिसमे ऋषव राकेश ने 32, अनुराग ने 15 और मंजीत ने 17 रन बनाए। आइकॉन के लिए गेंदबाजी करते हुए शांतनु ने 20 रन देकर 4, अविनव ने 22 रन देकर 2, और उत्कर्ष ने 28 रन देकर 2 विकेट लेकर मुकाबले को जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। शांतनु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।