पटना:- पटना के बेउर खेल ग्राउंड में खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में कुमुद इलेवन ने अजित एलेवन को 184 रनों के बड़े अंतर से हराकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुमुद इलेवन ने 40 ओवर में 311 रन बनाए। जिसमे सचिन ने 81, आमिर ने 78, अमन ने 22, जैन ने 22, और सूर्यमान ने 23 रन बनाए। अजित इलेवन के लिए शिव राज ने 3 और रवि ने 2 विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अजित इलेवन की पूरी टीम ने कुमुद के गेंदबाज़ी के आगे नतमस्तक हो गई। अजित इलेवन ने सभी विकेट खोकर 127 रन बनाए। जिसमे चंदन ने 40 और रोनित ने 30 रन बनाए। कुमुद इलेवन के लिए कुमुद ने 8 विकेट लेकर बल्लेबाजों को क्रीज पर खड़ा होने तक का समय नही दिया। कुमुद ने 20 रन देकर 8, और अमन ने 30 रन देकर 2 विकेट लेकर मुकाबले को 184 रनों से जीत लिया। कुमुद को शानदार गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।