पटना:- बीसीसीआई के तत्वाधान में बेंगलुरु के एलुर क्रिकेट स्टेडियम में प्लेट ग्रुप में बिहार का आखिरी मुकाबला मिजोरम के साथ खेला गया। जिसमें बिहार ने मिजोरम को 6 विकेट से पराजित किया।
जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि आज खेले गए इस मुकाबला में मिजोरम की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 128 रन बनाकर पूरी टीम बिहार के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए।
मिजोरम की ओर से बल्लेबाज प्रजकता ने 112 गेंदों पर 52 रनों की साहसिक अर्धशतकीय पारी खेली और बुले ने 22 रनों का व अपूर्वा भारद्वाज ने 61 गेंदों पर 30 रन की उपयोगी पारी खेली। बिहार की ओर से गेंदबाजी का भार संभाल रही अपूर्वा कुमारी ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके। जबकि प्रीति प्रिया, वैदेही यादव, प्रगति सिंह और निवेदिता को एक-एक सफलता हासिल हुई।वहीं मिजोरम के सर्वाधिक चार बल्लेबाज रन आउट होकर अपना विकेट गवाएं।
जवाब में इस विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार टीम की शुरुआत हुई कुछ खास नहीं रही। लेकिन वैदेही यादव के 23 रन और अपूर्वा कुमारी के नाबाद 36 रन व प्रगति सिंह के नाबाद 26 रन की उपयोगी पारी और धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी के सहारे बिहार ने 43.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर 132 रन बनाते हुए विजयी लक्ष्य को हासिल कर 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सभी चार अंक अपनी झोली में डालने में सफल रही।
मिजोरम की ओर से गेंदबाज अपूर्वा भारद्वाज और पुईपुई को एक-एक सफलता हासिल हुई। जबकि दो बल्लेबाजों ने रन आउट होकर अपना विकेट गंवाया।
बिहार टीम की इस जीत पर बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन अजय नारायण शर्मा, इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी के चेयरमैन आनंद कुमार, टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह, बीसीएल के चेयरमैन सोना सिंह, संयोजक ओमप्रकाश तिवारी, सीईओ मनीष राज, जीएम मीडिया सुभाष पांडे, सुबीर चंद्र मिश्रा, जीएम नीरज राठौर, जीएम धर्मवीर पटवर्धन, मनोज कुमार, विश्व मीडिया कमेटी के संजय कृष्णा पटेल सहित सभी जिला संघ के पदाधिकारी व बीसीए पदाधिकारियों ने संयुक्त रुप से सभी खिलाड़ियों और सहकर्मियों को शुभकामनाएं और बधाई दी।