आईपीएल के आगामी सीजन 2021 के पूरे कार्यक्रम का ऐलान हो चुका है। जिसमें पहला मैच 9 अप्रैल को मुम्बई और बैंगलोर के बीच चेन्नई खेला जायेगा। इसकी अधिकारिक घोषणा बीसीसीआई ने आईपीएल के सोशल मीडिया अकाउंट से की है। जिसके अनुसार 9 अप्रैल को पहला मैच चेन्नई में जबकि 30 मई को अंतिम फ़ाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
वहीं कोरोना के बीच आईपीएल के वेन्यु की बात करें तो इसका आयोजन भारत में 6 वेन्यू पर किया जाएगा जिसमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता शामिल है। जिसके चलते इस बार भी आईपीएल में टीमों के घरेलू मैदान और विरोधी टीम के घर में जाकर मैच खेलने वाला नियम लागु नहीं हो सकेगा।
लीग मैच के बाद प्लेऑफ के सभी मुकाबले दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जायेंगे। जिसमें फ़ाइनल मुकाबला भी शामिल है। इस तरह नए स्टेडियम में पहली बार आईपीएल की चकाचौंध फैंस को दिखाई देगी। इस तरह लीग के 56 मैच चेन्नई, मुम्बई, कोलकाता और बैंगलोर में खेले जाएंगे। इन सभी जगहों पर 10- 10 लीग मैच होंगे जबकि अहमदाबाद और दिल्ली में 8-8 मैच होंगे।
पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुल मिलाकर 11 डबल हेडर मुकाबले एक दिन में दो मैच ) खेले जाएंगे। जबकि टीमें दो महीने तक चलने वाले लम्बे टूर्नामेंट के दौरान कोरोना को ध्यान में रखते हुए सिर्फ तीन बार ही ट्रेवल कर सकेंगी। उनके ज्यादातर मुकाबले एक ही मैदान पर होंगे। डबल हेडर वाले दिन पहला मैच दोपहर के 3:30 PM बजे से जबकि दूसरा मैच शाम के 7:30 PM बजे होगा।
वही फैंस को स्टेडियम में मिलने वाली एंट्री की बात करें तो अभी तक बीसीसीआई ने आईपीएल के आगामी सीजन 2021 को बंद दरवाजे यानि बिना फैंस के कराने का ऐलान किया है। जबकि कोरोना की स्थिति का आंकलन करने के बाद इस फैसले में बदलाव भी हो सकता है।





फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


