पटना:- आगामी 11अप्रैल से अंशुल क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर प्रारंभ होने जा रहे अंशुल चैंपियंस ट्रॉफी अंडर -17 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता एवं उपविजेता टीम के सदस्यों के ऊपर ईनामों की बरसात होगी। ये जानकारी मेजबान अंशुल वेलफेयर फाउंडेशन के चेयरमैन विनोद कुमार ने दी।
उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट के विजेता को 21 हजार व उपविजेता को 11 हजार रूपए की नकद राशि ट्रॉफी के साथ पुरस्कार स्वरुप प्रदान किया जाएगा।अंशुल क्रिकेट एकेडमी के एमडी राहुल सिंह ने कहा कि टूर्नामेंट के सभी मैच सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से होंगे।
नॉकआउट पद्धति में आयोजित टूर्नामेंट के सभी मैच 25-25 ओवर के होंगे। टूर्नामेंट में 32 टीम को प्रवेश दिया जाएगा । टूर्नामेंट में भाग लेने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल निर्धारित है। सभी टीम के खिलाड़ी को अपना- अपना आधार कार्ड उम्र सत्यापन हेतु प्रस्तुत करना होगा। सभी मैच अंशुल क्रिकेट एकेडमी नेउरा में आयोजित होंगे।
प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच कि पुरस्कार उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को प्रदान किया जाएगा।साथ हीं मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर के साथ अन्य पुरस्कार भी फाइनल मैच समाप्ति उपरांत दिए जाएंगे।मैच में अंपायरों द्वारा लिया गया निर्णय सर्वमान्य होगा। टूर्नामेंट में भाग लेने हेतु टीम प्रबंधन या खिलाड़ी अंशुल क्रिकेट एकेडमी नेउरा या सुमित स्पोर्ट्स ओल्ड बाइपास में सम्पर्क कर सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु अमित कुमार से मो.8102519362 या 7070199483 पर संपर्क करे।