पटना:- मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में गोलघर मीडिया वेंचर्स के तत्वावधान में चल रही कुसुम राज मनीअम कप अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने स्व. रामप्रीत सिंह क्रिकेट एकेडमी को 49 रन से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
टॉस अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट पर 202 रन बनाये। साहिल ने छह चौकों की मदद से 43, देवांश ने सात चौकों की मदद से 35, सिद्धार्थ ने छह चौकों की मदद से 37 रन बनाये। अतिरिक्त से 52 रन बने। शैल आदित्य ने 7 रन देकर दो, शुभम ने 31 रन देकर दो, पप्पू ने 51 रन देकर 1, राजीव ने 30 रन देकर 1 विकेट चटकाये। रन आउट 2 प्लेयर हुए।
जवाब में स्व. रामप्रीत सिंह एकेडमी की टीम 25 ओवर में छह विकेट पर 143 रन ही बना सकी। चंदन ने चार चौकों की मदद से 29, आशुतोष ने चार चौकों की मदद से 31, राजीव ने सात चौकों की मदद से 41 रन बनाये। अतिरिक्त से 24 रन बने।
अंशुल क्रिकेट एकेडमी की ओर से हर्षित ने 42 रन देकर दो, अरुण ने 29 रन देकर 1, अंकित ने 12 रन देकर 1 विकेट चटकाये। 2 प्लेयर रन आउट हुए। साहिल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बैडमिंटन कोच श्रीमोद पाठक ने दिया।