पटना:- मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में गोलघर मीडिया वेंचर्स द्वारा आयोजित कुसुम राज मनीअम कप अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को 55 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने 7 विकेट खोकर 211 रन बनाए। जिसमे साहिल ने 32, अमन ने 40, देवांश ने 37, और हर्षित ने 27 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 31 रन बने। बसावन पार्क के लिए गेंदबाज़ी करते हुए रंजन ने 31 रन देकर 3, आरव झा ने 42 रन देकर 2, सुशील ने 31 रन देकर 1 और आदित्य ने 27 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी सभी विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। जिसमे कुजेन ने 39, आयुष प्रकाश ने 24, यश प्रताप ने 19 और शुभम ने 19 रन बनाए। अंशुल क्रिकेट एकेडमी के लिए गेंदबाजी करते हुए अरुण ने 19 रन देकर 4, हर्षित ने 42 रन देकर 3, गौतम ने 23 रन देकर 1 और तकशील ने 13 रन देकर 1 विकेट चटकाए और मुकाबले को 55 रनों से जीतकर फाइनल में जगह बनाई।
हर्षित को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वी-टेक कंप्यूटर के एमडी रोनित नारायण ने प्रदान किया।