पटना:- बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले अंडर-19 सेलेक्शन ट्रायल में भाग लेने वाली पटना जिला टीम के लिए सेलेक्शन ट्रायल गुरुवार को राजधानी के वाईसीसी Sports एकेडमी (शाखा मैदान) में आयोजित की गयी थी। आज चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गयी।
जिसकी जानकारी पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय नारायण शर्मा ने दी। उन्होंने सभी चयनित खिलाड़ियों को कल सुबह 9 बजे मोइनुल हक स्टेडियम में रंगीन ड्रेस (ब्लू उपर और ब्लैक लोअर) में पहुंचने का निर्देश दिया।
चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:-
मलय राज, प्रकाश कुमार, रेशु राज, प्रकाश बाबू, बलजीत सिंह बिहारी, श्लोक कुमार, वेदांत चौबे, यशस्वी शुक्ला, श्यामल पांडेय, अमन आनंद, विराट पांडेय।
सुरक्षित खिलाड़ी:- राहुल रत्न, चंद्रमणि पटेल, कुमार जयवर्धन सिंह, प्रकाश कुमार, नावेद मल्लिक, हर्षवर्धन, राहुल मिश्रा, अमन अभिनाश, आदित्य कुमार, उज्ज्वल पांडेय, अमन गोस्वामी, शुभम दुबे, प्रियांशु, राहुल गुप्ता, मोनू कुमार, मो. सुल्तान, फराज राशिद, अनिमेष कुमार, आदित्य शिवम, अमृतांशु राज, धीरज कुमार, सुमित सिंह, कुमार आर्यन, गोविंद कुमार, साकेत कुमार, अभय कुमार, सिद्धार्थ राय, साहिल राज, अनिकेत श्रीवास्तव, और ऋषिक सिंह राजपूत।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा कल 6 मार्च को राज्य के 8 ज़ोन में अंडर -19 खिलाड़ियों का ट्रायल आयोजित किया जायेगा।