पटना:- राजधानी के गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी) में चल रहे सिद्धेश्वर उपाध्याय मेमोरियल अंडर-17 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल कल 9 फरवरी को कैम्ब्रिज और स्टडी सर्किल के बीच खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट के संयोजक गुलशन ने बताया कि टूर्नामेंट के पुरस्कार समारोह के दिन विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे और इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार दिया जाएगा।
इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी-अपनी टीमों को फाइनल तक पहुँचाया है। अब यह देखना होगा कि कल किस टीम को खिताब मिलेगा, कौन होगा इस ताज का हकदार? कुल मिला कर यही कहा जाए कि मुकाबला टक्कर का होगा जो देखने लायक होगा।
इसीलिए आप भी मंगलवार यानी नौ फरवरी को अपने कदम पटना के संजय गांधी स्टेडियम की ओर बढ़ाएं और बिहार के क्रिकेटरों का हौसला आफजाई करें।