पटना:- पटना के गर्दनीबाग में संजय गांधी स्टेडियम में चल रहे सिद्धार्थ-रजनीश मेमोरियल अंडर-14 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज के पहले मुकाबले में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने शिवम पब्लिक स्कूल को 101 रनों के बड़े अंतर से हराया। जबकि दूसरे मुकाबले में वाईसीसी स्पोर्ट्स एकेडमी जूनियर ने भारत क्रिकेट एकेडमी को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेटों से हराया।
पहला मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। जिसमे प्रक्षर ने 60, प्रियांशु ने 51 और इशांत ने 21 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 37 रन बने। शिवम पब्लिक स्कूल के शुभम ने 37 रन देकर 1, अमृत ने 36 रन देकर 1 और अनुराग ने 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पिछा करने उतरी शिवम पब्लिक स्कूल मात्र 94 रन ही बना सकी। जिसमे तनीषा ने 13 रन बनाए। उसके अलावा कोई और बल्लेबाज रन बनाने में कामयाब नही हो सका। अतिरिक्त के सहारे 38 रन बने। वही बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी के आयुष ने 20 रन देकर 3, संचित ने 13 रन देकर 2, अभिषेक राज ने 24 रन देकर 2, अभिषेक ने 5 रन देकर 2 और अभियुद्ध ने 19 रन देकर 1 विकेट लिया और मुकाबले को 101 रनों से जीत लिया। प्रियांशु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर आशुतोष कुमार सिन्हा ने दिया।
दूसरा मुकाबला
भारत क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए। जिसमे साहिल ने 32, आरव ने 31, लक्ष्य ने 31, और अविनाश ने 23 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 22 रन बने। वाईसीसी के लिए संस्कार ने 13 रन देकर 2, पीयूष ने 26 रन देकर 1, और आर्यन ने 43 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
वाईसीसी ने इस लक्ष्य को 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया।वाईसीसी के लिए आकाश ने नाबाद 37, रितेश ने 25, संस्कार ने 19 और जय ने 18 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 33 रन बने। भारत क्रिकेट एकेडमी के लिए अविनाश ने 21 रन देकर 3 और अगस्त्य ने 38 रन देकर 2 विकेट चटकाए।वाईसीसी के आकाश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।