पटना:- पटना के गर्दनीबाग में संजय गांधी स्टेडियम में चल रहे सिद्धार्थ-रजनीश मेमोरियल अंडर-14 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज के पहले मुकाबले में सीएबी चैलेंजर्स ने नसीब क्रिकेट एकेडमी को 28 रनों से हराया। जबकि दूसरे मुकाबले में ट्रेम्फैंट क्रिकेट एकेडमी ने जेनएक्स को 58 रनों से हराया।
पहले मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएबी ने 9 विकेट खोकर 179 रन बनाए। जिसमे कुशाग्र ने 80, हर्ष ने 22, ऋषि 15 और ऋत्विक ने 13 रन बनाए। अतिरिक्त के रूप में 26 रन बने। नसीब क्रिकेट एकेडमी के तरफ से दिव्यांशु ने 48 रन देकर 3, आर्यन पांडेय ने 27 रन देकर 2, और मानव ने 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए नसीब क्रिकेट एकेडमी 151 रन ही बना सकी। जिसमे पीयूष ने 73, अतुलित ने 12 और रौशन ने 10 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 32 रन बने। सीएबी के लिए कुशाग्र ने 17 रन देकर 4, और गौतम ने 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए और मुकाबले को 28 रनों से जीत लिया। कुशाग्र को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नीरज शर्मा ने दिया।
दूसरा मुकाबला
ट्रेम्फैंट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जिसमे पीयूष ने 43, पार्थ ने 23, केशव ने 19 और हैप्पी ने 19 रन बनाए। अतिरिक्त में सहारे 48 रन बने। जेनएक्स के लिए अनमोल ने 22 रन देकर 2, मयंक ने 23 रन देकर 1, आदित्य ने 41 रन देकर 1, मुकुल ने 27 रन देकर 1, और राहुल ने 34 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए जेनएक्स ने सभी विकेट खोकर 116 रन बनाए। जिसमे मुकुल ने 27 और अनमोल ने 26 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 33 रन बने। ट्रेम्फैंट क्रिकेट एकेडमी के लिए पार्थ ने 25 रन देकर 4, प्रियदर्शी ने 22 रन देकर 3, रौनक ने 13 रन देकर 1 और क्रिस ने 24 रन देकर 1 विकेट चटकाए और मुकाबले को 58 रनों से जीत लिया। पार्थ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आशुतोष कुमार सिन्हा ने दिया।