पटना:- पटना के गर्दनीबाग में संजय गांधी स्टेडियम में चल रहे सिद्धार्थ-रजनीश मेमोरियल अंडर-14 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज के पहले मुकाबले में सीएबी चैलेंजर्स ने हैप्पी हाई स्कूल को रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से हराया। वही दूसरे मुकाबले में जेके क्रिकेट एकेडमी के सीएबी टाइगर को 12 रनों से हराया।
पहला मुकाबला
सीएबी चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। जिसमे पीयूष ने नाबाद 85, कुशाग्र ने 25 और ऋतिक ने 21 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 75 रन बने। हैप्पी स्कूल के उत्कर्ष ने 46 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैप्पी हाई स्कूल सभी विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी। जिसमे गौरव ने 46, सूजन ने 26 और अनिकेत ने 20 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 60 रन बने। सीएबी चैलेंजर्स के लिए गेंदबाजी करते हुए निक्षित ने 19 रन देकर 3, वैभव ने 47 रन देकर 2, ब्रजेश ने 36 रन देकर 2, गौतम ने 28 रन देकर 1, और अजय ने 28 रन देकर 1 विकेट चटकाए और मुकाबले को 6 रनों से जीत लिया। पीयूष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व रणजी खिलाड़ी देवकी नंदन ने दिया।
दूसरा मुकाबला
जेके क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 189 रन बनाये। जिसमे प्रत्यूष ने 38, अनमोल ने 46 और अनिमेष ने 17 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 51 रन बने। सीएबी के लिए प्रणव ने 26 रन देकर 2, दिव्यांशु ने 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएबी टाइगर ने 9 विकेट खोकर 177 रन बनाए। जिसमे पंकज ने 34, सृजन ने 27, हर्ष ने 25 और इमरान ने 18 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 49 रन बने। जेके एकेडमी के प्रत्यूष ने 8 रन देकर 3, श्रीनेश ने 36 रन देकर 3, अभिनंदन ने 29 रन देकर 1 और अभिषेक ने 42 रन देकर 1 विकेट चटकाए और मुकाबले को 12 रनों से जीत लिया। प्रत्यूष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार यतेन्द्र कुमार ने दिया।