पटना:- संजय गांधी स्टेडियम, गर्दनीबाग में आज से शुरू हो रहे सिद्धार्थ-रजनीश मेमोरियल अंडर-14 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहला मैच में परमेश्वर राय फाउंडेशन ने स्प्रिंग्दल पब्लिक स्कूल को 7 विकेटों से हराया। वही दूसरे मुकाबले में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने विद्या मंदिर पटना को 54 रनों से हराया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्वमहापौर श्याम बाबू राय ने किया। इस मौके पर देवकी नंदन दास, आशीष सिन्हा आदि मोजूद थे।
पहला मुकाबला
स्प्रिंग्दल पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 107 रन बनाए। जिसमे सृजन ने 31, प्रणव ने 34 और सूरज ने 11 रन बनाए। परमेश्वर राय फाउंडेशन के लिए गेंदबाजी करते हुए ऋषभ ने 23 रन देकर 5, हरमन ने 20 रन देकर 2, और ज़ीशान ने 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए। ऋषभ को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए परमेश्वर राय फाउंडेशन ने 3 विकेट खोकर को लक्ष्य को हासिल किया। जिसमे ऋषभ ने 29, आयुष ने 22, और प्रियांशु ने 17 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया।स्प्रिंग्दल पब्लिक स्कूल के लिए गेंदबाजी करते हुए आयुष ने 9 रन देकर 1, और अमरजीत ने 31 रन देकर 1 विकेट लिए।
दूसरा मुकाबला
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए। जिसमे यश प्रताप ने 53, अभियुद्ध ने 37, और प्रखर ने 38 रन बनाए। विद्या मंदिर के लिए गेंदबाजी करते हुए अंश राज ने 41 रन देकर 1, रोहन ने 34 रन देकर 1 और शिवम ने 41 रन देकर 1 विकेट लिए।
वही इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी विद्या मंदिर पटना ने 7 विकेट खोखर 176 रन ही बना सकी। जिसमे अंकुर देव ने 66, अंश राज ने 30, और आशीष ने 12 रन बनाए। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी के लिए राज किशोर ने 35 रन देकर 3, संचित ने 29 रन देकर 2, आयुष पटेल ने 16 रन देकर 1, और आरव झा ने 38 रन देकर 1 विकेट लेकर मुकाबले को 54 रनों से जीत लिया। यश प्रताप को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।