पटना:- डॉन बास्को एकेडमी की मेजबानी में रविवार से शुरू सातवीं सेराफिम रॉमाल्डो मेमोरियल आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता में डॉन बास्को एकेडमी और लोहियानगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल, कंकड़बाग ने जीत हासिल की।
शिक्षकों व अन्य स्टॉफों को कोरोनाकाल के बाद तरोताजा करने के लिए हर रविवार को आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में डॉन बास्को एकेडमी ने संत पॉल हाईस्कूल को 37 रन से जबकि लोहियानगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल ने फ्रेंड्स क्लब को 1 विकेट से हराया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉन बास्को एकेडमी के उप प्राचार्य एरिक रोजारियो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
पहले मैच में डॉन बास्को एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में सात विकेट पर 100 रन बनाये। सौरभ ने 30, दीपक ने 29 रन बनाये। संत पॉल हाईस्कूल की ओर से रंजन और शंभु ने दो-दो विकेट चटकाये।
जवाब में संत पॉल हाईस्कूल की टीम 15.4 ओवर में 63 रनों पर ऑल आउट हो गई। सूरज ने 20 और संजीत ने 17 रन बनाये। दीपक और सौरभ ने 3-3 विकेट चटकाये। सौरभ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे मैच में लोहियानगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल के कप्तान रुपक कुमार ने टॉस जीता और फ्रेंड्स क्लब को बैटिंग का न्योता दिया। फ्रेंड्स क्लब ने अभिषेक (61 रन) के अर्धशतक की मदद से निर्धारित 16ओवर में पांच विकेट पर 137 रन बनाये। लोहियानगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल की ओर से रेहेन दास गुप्ता ने 17 रन देकर चार विकेट चटकाये।
जवाब में लोहियानगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल ने नीतीश कुमार (30 रन) और रुपक कुमार (नौ गेंद में 29 रन) की शानदार बैटिंग की बदौलत 15.1 ओवर में 9 विकेट पर 138 रन बना कर मैच जीत लिया। विजेता टीम के रेहेन दास गुप्ता को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। लोहियानगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल को जीत मिलने पर स्कूल की निदेशिका श्रीमती मीनू सिंह और प्राचार्या शालिनी सिंह को टीम को बधाई दी है।
प्रतियोगिता के संयोजक नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि यह प्रतियोगिता सिर्फ रविवार को ही खेली जायेगी। अगले रविवार (28 फरवरी ) को डीएवी बनाम संत पॉल हाईस्कूल (सुबह सात बजे से) और फ्रेंड्स क्लब बनाम डॉन बास्को एकेडमी (सुबह 9.30 बजे से) मुकाबला होगा। प्रतियोगिता की शीर्ष दो टीमें फाइनल में प्रवेश करेंगी।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
डॉन बास्को एकेडमी : 16 ओवर में सात विकेट पर 100 रन, सौरभ आनंद 30 रन, दीपक 29 रन, विशाल 12 रन, रंजन 2/11,शंभु 2/17,सूरज 1/17, कैमी 1/17
संत पॉल हाईस्कूल : 15.4 ओवर में 63 रन पर ऑल आउट सूरज 20 रन, संजीत 17 रन, दीपक 3/18, सौरभ आनंद 3/13, एपी गुप्ता 2/7, कुंदन 2/13, मैन ऑफ द मैच : सौरभ आनंद
दूसरा मैच
फ्रेंड्स क्लब : 16 ओवर में पांच विकेट पर 137 रन, अभिषेक 61 रन, हर्ष 42 रन, रवि 13 रन, रेहेन दास गुप्ता 4/17, राजेश 1/14
लोहियानगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल : 15.1ओवर में 9 विकेट पर 138 रन, नीतीश कुमार 30रन, रुपक कुमार 29रन, संदीप सिंह 16 रन, रेहेन दास गुप्ता 14 रन, रवि 3/41, हर्ष 2/29, अमित 1/17, आदित्य 1/28,रिपुल 1/14, मैन ऑफ द मैच : रेहेन दास गुप्ता