पटना:- राजधानी पटना के सीआईएसएफ ग्राउंड पर खेले गए प्रदर्शनी मुकाबला में संपूर्ण स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी और नसीब क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमे सम्पूर्ण क्रिकेट एकेडमी ने नसीब क्रिकेट एकेडमी को 68 रनों से पराजित किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संपूर्ण स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी 32 ओवर में सभी विकेट खोकर 190 रन बनाए। संपूर्ण स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी की तरफ से दयान ने सर्वाधिक 32 रन बनाया। उसके अलावा कुमार सिद्धू ने 26, पप्पू ने 15 और रवि झा 16 रनों का योगदान दिया।नसीब क्रिकेट एकेडमी की ओर से अक्षत ने 23 रन देकर 3, अपूर्व ने 2 और मंटू ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए नसीब क्रिकेट एकेडमी ने 27 ओवर में 122 रन ही बना सकी। नसीब एकेडमी के तरफ से राज ने 29 और जय 13 रनों का योगदान दिया। संपूर्ण स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी की ओर से अशरफ कुंदन ने 2 और पप्पू ने 2 विकेट चटकाए।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संपूर्ण स्कूल क्रिकेट एकेडमी के दयान को पवन कुमार सिंह ने दिया।