बिहटा:- बिहटा में चल रहे 25वीं शहीद स्मृति इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 में सूरज की शानदार शतकीय पारी से वाईसीसी (Y.C.C) पटना ने उषा स्पोर्ट्स पटना को 101 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
Y.C.C के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में 7 विकेट खोकर 334 रन बनाए जिसमें सूरज ने 60 गेंदों में 7 छक्के और 10 चौके के सहारे शानदार शतक लगाया । उसके अलावा पुलक ने 47, रौशन ने 44, राजू ने 36, और अंकुश ने 34 रनों के योगदान दिया। उषा स्पोर्ट्स पटना के लिए गेंदबाजी करते हुए विश्वास ने 74 रन देकर 3 और रजनीश ने 74 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
जवाब में उतरी उषा स्पोर्ट्स पटना 26 ओवर में 233 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें पीयूष कुमार ने नाबाद शतक लगाया लेकिन उषा स्पोर्ट्स को जीत दिलाने में कामयाब नही हो सके। उषा स्पोर्ट्स के लिए पीयूष ने 116, और मुकेश ने 51 रनों की पारी खेली। वाईसीसी के लिए गेंदबाजी करते हुए रघुवेन्द्र ने 34 रन देकर 3, राहुल ने 32 रन देकर 2, रौशन ने 35 रन देकर 2, और संजीत ने 51 रन देकर 2 विकेट लेकर मुकाबले को 101 रनों से जीत लिया।
सूरज को मैन ऑफ द मैच और पीयूष को शानदार शतक के लिए पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बीटा थानाध्यक्ष श्री अवधेश कुमार झा एवं जेनिथ कॉमर्स एकेडमी पटना के सुनील सर उपस्थित थे ।