वैशाली:- वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में सिंघाड़ा के हाई स्कूल मैदान में चल रहे वैशाली जिला बी डिवीजन लीग कुमार कप का आज का मैच जंदाहा क्रिकेट एकेडमी और बिदुपुर आर एस के बीच खेला गया। जिसमे जंदाहा क्रिकेट एकेडमी ने 4 विकेट से बिदुपुर को हराया।
टॉस जीतकर बिदुपुर आर एस के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, सलामी बल्लेबाज गौरव 3 रन अभिषेक आर्य 7 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। अभिषेक के 22 और रंधीर के 36 रन ने पारी को संभाला। निचले क्रम के बल्लेबाज अंकित के 10 रन और सनी के 17 रन के बदौलत पूरी टीम 33 ओवर में 158 रन पर सिमट गयी। जंदाहा क्रिकेट एकेडमी के तरफ से गौतम और कार्तिक 3-3 विकेट ,ऋतिक राय और रितिका कुमार ने 2-2 विकेट लिए ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जंदाहा के सलामी बल्लेबाज पंकज के 13 रन और कैप्टन अमजद के 20 रन ने सधी हुई शुरुआत दी। सलामी जोड़ी को आउट होने के बाद प्रिंस ने 20 रन, मोज़ाम ने 41 और आखिर में कुणाल के नाबाद 25 रन बनाकर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। बिदुपुर की तरफ से अंकित और अभिषेक ने 2-2 विकेट, शशि को 1 विकेट मिला।। जंदाहा क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज गौतम कुमार को 23 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
कल का मैच देसरी क्रिकेट क्लब और केयर क्रिकेट के बीच खेला जाएगा ।