इंदौर:- ईशान किशन की 173 रनों की पारी की मदद से झारखंड ने शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सर्वोच्च टीम स्कोर बनाया। इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ चल रहे मैच में झारखंड टीम ने यह उपलब्धि हासिल की। किशन के नेतृत्व वाले झारखंड ने निर्धारित 50 ओवरों में कुल 422/9 बनाये। जिसके जवाब में मध्यप्रदेश की पूरी टीम 98 रन ही बना सकी और झारखंड ने 325 के बड़े अंतर से मुकाबले को जीत लिया।
इससे पहले विजय हजारे टूर्नामेंट में सर्वाधिक टीम स्कोर 412/6 था जिसे मध्य प्रदेश ने 2010 में रेलवे के खिलाफ बनाया था।
ईशान किशन ने महज 94 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 11 छक्कों और 19 चौकों के मदद से 173 रन बनाए। किशन ने 74 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उसके बाद महज 20 गेंदों में 71 रन बनाये। किशन की यह पारी लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास में विकेटकीपर-कप्तान द्वारा बनाया गया तीसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है। किशन के अलावा, अनुकुल रॉय ने भी 72 रनों की पारी खेली, जबकि सुमित कुमार ने 52 रन बनाए।
मध्य प्रदेश के लिए गेंदबाजी करते हुए गौरव यादव ने 73 रन देकर 4, ईश्वर पांडे ने 53 रन देकर 1, शुभम शर्मा ने 44 रन देकर 1, और अंकित शर्मा ने 68 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किये।
जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्यप्रदेश की टीम वरुण आरोन के गेंदबाज़ी के आगे नतमस्तक हो गयी। मध्यप्रदेश ने सभी विकेट खोकर महज 98 रन बना सकी। जिसमे अभिषेक भंडारी ने 42, और वेंकटेश अय्यर ने 23 रन बनाए। झारखंड के लिए गेंदबाजी करते हुए वरुण आरोन ने 37 रन देकर 5, बाल कृष्णा ने 8 रन देकर 2, शाहबाज नदीम ने 5 रन देकर 1, और राहुल शुक्ला ने 30 रन देकर 1 विकेट लेकर मुकाबले को 325 रनों से जीत लिया।