बिहार:- मोकामा में खेले जा रहे मोकामा प्रीमियर लीग में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने नालंदा को 3 विकेटों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नालंदा की टीम ने 145 रन बनाए। नालंदा के लिए नमन गौरव ने 40 और सुमन ने 30 रन बनाए। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के लिए कंचन ने 3, धीरज ने 3 और पवन ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा का करने उतरी बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। जिसमे दीपक ने 40, कंचन ने 30 और गैतम ने 25 रन बनाकर मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कंचन को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।