बिहार:- मोकामा में खेले जा रहे मोकामा प्रीमियर लीग में कुंदन शर्मा के हरफनमौला खेल से बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने रांची को 50 रनों से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर 223 रनों के सम्मानजनक स्कोर बनाया। जिसमे कुंदन शर्मा ने 4 चौके और 8 छक्कों के सहारे ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 70 रन बनाए। उसके अलावा दीपक ने 30, पंकज ने 34, और विभूति भास्कर ने 28 रनों के योगदान दिया।
वही रांची के लिए गेंदबाजी करते हुए अमित ने 40 रन देकर 2, और रजनीश ने 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
जवाब में इस बड़े लक्ष्य पीछा करने उतरी रांची की टीम 20 ओवर में 173 रन ही बना सकी और मुकाबले को 50 रनों से गंवा दिया। रांची के लिए रजनीश ने 56, अमित बाबा ने 43, और साहिल ने 35 रन बनाए। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के लिए गेंदबाजी करते हुए कुंदन शर्मा ने 20 रन देकर 2, पंकज ने 30 रन देकर 2 और पवन ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए और मुकाबले को आसानी से जीत लिया। कुंदन शर्मा को हरफनमौला प्रदर्शन के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।