पटना:- सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी एसडीभी पब्लिक स्कूल कुरथौल पटना के शाखा में एसपीसीए हार्डिंग पार्क बनाम एसपीसीए एसडीभी के खेले जा रहे तीन मैचों के प्रदर्शनी सीरीज के दूसरे मुकाबले में एसपीसीए एसडीवी ने 32 रनों से जीतकर दर्ज कर एक-एक की बराबरी कर ली है।
इस सीरीज के प्रथम मुकाबला में एसपीसी हार्डिंग पार्क ने जीत दर्ज कर 1-0 से बढ़त बनाई थी।लेकिन इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में एसपीसीए एसडीभी ने हिसाब चुकता कर 1-1 की बराबरी कर ली है।
आज खेले गए इस सीरीज के दूसरे मुकाबला में एसपीसीए एसडीभी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में मंतोष कुमार ने नाबाद 72 गेंदों पर ताबड़तोड़ 102 रनों की शतकीय पारी खेलते हुए टीम को 232 रनों स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। जबकि कप्तान राजीव कुमार ने 33 रनों का अहम योगदान दिया और एसपीसीए हार्डिंग पार्क के सामने जीत के लिए 233 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।
एसपीसीए हार्डिंग पार्क की ओर से आयुष ने सर्वाधिक दो सफलताएं हासिल की जबकि कुमार शान और पीयूष सिंह को एक-एक सफलता हाथ लगी।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसपीसीए हार्डिंग पार्क की पूरी टीम 200 रन ही बनाने में सफल रही और एसपीसीए एसडीवी ने इस मैच को 32 रनों से जीत कर अपने नाम कर लिया। एसपीसीए हार्डिंग पार्क की ओर से कुमार शान ने सर्वाधिक 39 रन और मनीष कुमार ने 30 रनों का योगदान दिया।
एसपीसीए एसडीभी की ओर से मंतोष कुमार और हिमांशु ने 3 – 3 विकेट अर्जित किया जबकि विकास कुमार, अश्वनी, जयांश और राजीव को एक-एक सफलता हाथ लगी।
हरफनमौला प्रदर्शन के लिए तीन विकेट और शतकीय पारी खेलने वाले मंतोष कुमार को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
इस सीरीज में 1-1 की बराबरी होने के कारण दोनों टीमों के बीच आखरी और फाइनल मुकाबला अगले रविवार दिनांक 28 फरवरी को सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी, एसडीवी पब्लिक स्कूल के शाखा में खेला जाएगा।