वैशाली:- वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में सोनपुर के स्टेडियम में पुलवामा शहीद के सम्मान में आज गणपति हॉस्पिटल महिला एकदिवसीय मुकाबले में कैप्टन 11 बनाम ब्रिगेडियर 11 के बीच खेला गया। ब्रिगेडियर इलेवन ने कैप्टन एलेवन को 6 रनों से हराकर एकदिवसीय मुकाबले को जीत लिया। मैच का उद्घाटन लालगंज के विधायक संजय सिंह, वैशाली जिला क्रिकेट संघ के प्रेसिडेंट विजय कुमार, गणपति हॉस्पिटल के मालिक क्रांति कुमार ने किए ।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रिगेडियर 11 के सलामी जोड़ी कोमल ने 19 रन और प्रीति ने 40 रन बनाकर बढ़िया शुरुआत दी। उसके बाद शिखा ने 18, विशालाक्षी के 13 रनों के सहारे टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। कैप्टन 11 के तरफ से प्रगति ने 2 , सोनी ने 2, अनु ने 2 विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैप्टन 11 की टीम 144 रन ही बना सकी। जिसमे सोनी ने 38 , हर्षिता ने 9 रन के साथ अच्छी शुरुआत की। उसके बाद निक्की ने 17, यशिता ने 12, कैप्टन प्रगति ने 21 और अनु ने 12 रन बनाए। ब्रिगेडियर11 के लिए रचना ने 3, रिसिका ने 2, पूजा ने 2, शिखा ने 1 और अंशु ने 1 विकेट लेकर मुकाबले को 6 रनों से जीत लिया।
मैच के समापन समरोह में बिहार क्रिकेट के सचिव कुमार अरविंद , वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अशोक कुमार मंडल कीड़ा संघ अधिकारी श्री अमित कुमार पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय नारायण शर्मा, मधु शर्मा हजीपुर विधायक अवधेश सिंह, सी न ग्रुप के गौतम कुमार, फैज अली खान वैशाली जिला क्रिकेट संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।