बिहार:- गंगासराय में खेले जा रहे वाईसीसी गंगासराय के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में एनवाईके पटना ने गुरुकुल लखीसराय को 73 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एनवाईके ने सभी विकेट खोकर 201 रनों के सम्मानजनक स्कोर बनाया। जिसमे हर्षवर्धन ने 51, रौशन ने 50 और सचिन ने 21 रन बनाए। वही लखीसराय के लिए रंजन ने 25 रन देकर 3, सचिन ने 29 रन देकर 3, और ऋतिक ने 39 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखीसराय ने सभी विकेट खोकर 128 रन बनाए। जिसमे अभिषेक ने 33, विप्रो ने 33 और सन्नी ने 21 रन बनाए। एनवाईके पटना के लिए हैप्पी ने 21 रन देकर 3, मुकेश ने 32 रन देकर 3 और हर्षवर्धन ने 5 रन देकर 2 विकेट चटकाए और मुकाबले को 73 रनों से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया।
हर्षवर्धन को हरफनमौला खेल के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गंगा सराय के मुखिया प्रत्याशी सौरव कुमार ने दिया।
आज के मैच के अंपायर सुनील सिंह और लक्ष्य मंथन रहे। स्कोरर के रूप राजकुमार गोलू और कमेंटेटर के रूप अजित कुमार, गोल्डन कुमार, और अनंत कुमार मौजूद थे। सहयोगी के रूप सुबोध सिंह, रामशंकर कुमार, कंचन साव, संदीप निकेश, नवीन पांडेय, नितेश, शम्भूसरण पांडेय उपस्थित थे।