आईपीएल के आगामी सीजन से पहले किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का नाम बदल दिया गया है। शुरुआती आठ टीमों में से एक इस फ्रेंचाइजी ने 13 सीजन किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से ही आईपीएल में शिरकत की लेकिन अब इस नाम को बदलते हुए पंजाब किंग्स कर दिया गया है। किंग्स इलेवन पंजाब का नाम अब एक इतिहास बन गया है। इस बारे में फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई को बताया है और मंजूरी भी मिल जाने की खबरें हैं।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में टीम को रीलॉन्च करने का प्लान है और यह चेन्नई में होने वाली नीलामी प्रक्रिया से पहले हो सकता है। हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब से पंजाब किंग्स तक की कहानी के बारे में किसी भी अधिकारी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। बीसीसीआई ने टीमों को अंदरूनी कम्यूनिकेशन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को पंजाब किंग्स बताया।
मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइज़ी आईपीएल में अंडरपरफॉर्मिंग टीमों में से एक है, जिसमें लीग इतिहास के 13 वर्षों में केवल एक बार उपविजेता रही और एक बार इस टीम को तीसरे स्थान पर रहने का मौका मिला।
पंजाब किंग्स की टीम में भी कुछ नए खिलाड़ी शामिल होते हुए देखे जा सकेंगे। ग्लेन मैक्सवेल का खेल पिछली बार बेहद खराब था। ऐसे में उन्हें इस बार टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। देखना होगा कि उनकी जगह पंजाब किंग्स में किसे शामिल किया जाता है।




फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


