पटना:- पटना के ऊर्जा स्टेडीयम में कल 15 फरवरी 2021 को एस के पी क्रिकेट अकादमी बनाम बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के बीच एकदिवसीय प्रदर्शनी किक्रेट मैच खेला जाएगा। इस बात की जानकारी बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के हेड कोच रंजीत भट्टाचार्य ने दी।
एस के पी क्रिकेट अकादमी के टीम की कप्तानी बिहार अंडर-23 खिलाड़ी कुलदीप सहाय के हाथों में है और बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी कि कप्तानी एस जी एफ आई पटना जिला अंडर-15 खिलाड़ी रोहित कुमार करेंगे। मैच में अंपायर की भुमिका में यतेंद्र कुमार और राजेश रंजन रहेगें और स्कोरिंग आदित्य शंकर करेंगे।
एस के पी टीम :कुलदीप सहाय (कप्तान),रवि राज, यश भारती(विकेट कीपर), नवनीत, हिमांशु राज, रंजन कुमार,सचिन पांडे,सुशिल कुमार, वंश, आयुष सिंह, अनिकेत श्रीवास्तव, शिवम राज और उत्कर्ष राज!
बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी टीम :रोहित कुमार (कप्तान), शुभम प्रकाश (विकेट कीपर),रवि कुमार, सुरज कुमार, अमर्त्य वर्मा, गौरव कुमार,सत्यम कुमार, आयुष प्रकाश सिंह,सिद्धार्थ, राजवीर शुक्ला, अरव झा, अभिषेक राज और राजकिशोर।