पटना:- मध्यप्रदेश के विदिशा में 51वीं कनारा आमंत्रण इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए केएनसीसी पटना टीम की घोषणा इंद्रजीत के नेतृत्व में किया गया।
केएनसीसी पटना की टीम कल शुक्रवार को इंदौर एक्सप्रेस से विदिशा के लिए रवाना होगी। इस बात की जानकारी कोच पंकज कुमार मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट आधार पर खेली जाएगी।
केएनसीसी पटना:- इंद्रजीत कुमार, रजनीश कुमार, कुंदन गुप्ता, राहुल रत्न, राहुल राठौर, केशव कुमार, निखिल कुमार, अमित पवार, दिव्य प्रभात, बलजीत बिहारी, विकाश कुमार, धनंजय कुमार, रितेश रंजन और सयैद मो.साबित। कोच पंकज कुमार मिश्रा।