Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

आईपीएल में शॉर्टलिस्ट नही किए जाने के बाद श्रीसंत ने घातक गेंदबाजी करके उत्तर प्रदेश के खिलाफ पांच विकेट चटकाए

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन से पहले चेन्नई में 18 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी हुई। इस साल के ऑक्शन से पहले 292 खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने शॉर्टलिस्ट किया था, जिसमें भारत के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) का नाम नहीं था। श्रीसंत ने इसका जवाब हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में दिया है। श्रीसंत ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर 5 विकेट हासिल किए हैं।

15 साल बाद लिए पांच विकेट 

श्रीसंत (S Sreesanth) ने एलूर में चल रहे इलीट ग्रुप-सी के दूसरे राउंड के मुकाबले में उत्तर प्रदेश के खिलाफ धारदार गेंदबाजी करते हुए पांच खिलाड़ियों को आउट किया. श्रीसंत (S Sreesanth) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर केरल की टीम ने उत्तर प्रदेश को 50 ओवर से पहले ही 283 रनों पर ही ढेर कर दिया. श्रीसंत (S Sreesanth) के अब इस टूर्नामेंट में दो मैचों में ही सात विकेट हो चुके हैं।

7 साल से थे बैन 

एस श्रीसंत को आईपीएल (IPL) 2013 के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था, जिसके बाद उनके ऊपर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था  हालांकि केरल हाईकोर्ट ने उस बैन को खत्म कर दिया और श्रीसंत ने 2020 में 7 साल का लंबा बैन झेलने के बाद घरेलू क्रिकेट में फिर से वापसी की। श्रीसंत ने आईपीएल (IPL) के लिए भी रजिस्टर किया था, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया। 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए क्रिकेट में लौटे थे श्रीसंत

स्पॉट फिक्सिंग के चलते सात साल का बैन झेलने वाले एस श्रीसंत ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए क्रिकेट में वापसी की। श्रीसंत को उम्मीद थी कि वे घरेलू क्रिकेट के जरिए आईपीएल (IPL) में वापसी कर सकते थे, जिसके बाद उन्होंने सोचा था कि वे भारत में होने वाले 2023 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा बन सकेंगे। हालांकि बीसीसीआई ने उनकी इस उम्मीद पर पानी फेर दिया। 

Read More

कासा पिकोला स्कूली क्रिकेट लीग के लिए तीन और टीमें घोषित

पटना, 23 जनवरी। टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में आयोजित होने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 के पांचवें संस्करण में भाग लेने वाली तीन और टीमों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है। इसके पहले तीन टीमों की घोषणा की गई है।

यह जानकारी टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि टीमों का गठन पिछले दिनों आयोजित कुल चार सेलेक्शन ट्रायल के आधार पर किया गया है। भाग लेने वाली टीमों को देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानों में द्वारा प्रायोजित किया गया है।

बिहार नाइटराइड्र्स टीम को बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ एजुकेशन और रिसर्च स्टडीज, जेआईएस जाबांज को जेआईएस ग्रुप का कॉलेज कोलकाता और क्वांटम वारियर्स को क्वांटम यूनिवर्सिटी रुड़की द्वारा प्रायोजित किया गया है।

टीम इस प्रकार है
बिहरस नाइटराइड्र्स : अपूर्वा राज, राहुल साह, विनय कुमार, रौनक वर्धन, विशेष कुमार, पुष्कर सिंह, आदित्य नारायण श्रीवास्तव, अविनाश कुमार, कर्मवीर सिंह, श्याम कुमार, प्रखर प्रताप सिंह, विकास कुमार, आदित्य राज, प्रियांशु कुमार (कप्तान), आयुष राज।

जेआईएस जाबांज : हिमांशु गुप्ता (कप्तान), अभिषेक कुमार, अंश राज ठाकुर, अनय, शाश्वत राय, अमन राज, दक्ष कुमार, शिवम अखौरी, शिवांश, अभिजीत राज, अयान आर्यन, वेदांत झा, समीर कुमरा, भविष्य कुमार, अमृत।

क्वांटम वारियर्स : कुमार कृष्णा, राहुल राज, प्रियांशु कुमार, आयुष कुमार यादव, कृष्णा, सम्यक पाठक, अमित राज, ओम प्रकाश (कप्तान), कुमार कर्तव्य, साहिल कुमार, विनायक यदुवंशी, पवन कुमार, आयुष अमन, नवराज नवी, अंकितेश भारद्वाज।

Read More

एकदिवसीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता : सुशील कुमार मोदी स्मृति इलेवन व प्रेमलता स्मृति इलेवन चैंपियन

पटना, 21 जनवरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पटना महानगर,पटना साहिब ईकाई की मेजबानी में नगर खेल कुंभ के अंतर्गत पटना सिटी के मनोज कमलिया स्टेडियम में मंगलवार यानी 21 जनवरी को आयोजित एकदिवसीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का खिताब सुशील कुमार मोदी स्मृति इलेवन और प्रेमलता स्मृति इलेवन ने जीता।

पुरुष वर्ग के मुकाबले में सुशील कुमार मोदी स्मृति इलेवन में नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा स्मृति इलेवन को 6-4 जबकि महिला वर्ग के मैच में प्रेमलता पांडेय स्मृति इलेवन ने कमला देवी स्मृति इलेवन को 11-8 से हराया।

पुरुष वर्ग में सौरभ, अगस्त्या, अंकित, गौरव, आर्यन, आदित्य यादव, सुजल, मोनू, वसीम और केडी और महिला वर्ग में रुपा, श्रेया, अनुष्का, आरोही, जागृति, वर्षा, दीपा और स्नेहा ने बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया। निर्णायक की भूमिका में प्रमोद कुमार, विपिन कुमार, राजेश कुमार थे।

मैच का उद्घाटन समाजसेवी कन्हैया यादव और सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त सचिव रुपक कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। खिलाड़ियों को पाटलिपुत्र परिषद के सचिव संजीव यादव, वाल्डविन एकेडमी की प्रशासक प्रियंका सिन्हा, पूर्व खिलाड़ी रणधीर कुमार, पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट के सदस्य पप्पू वर्मा, प्रांत सह मंत्री शशि कुमार, विक्की कुमार, मोनालिसा घोष,आयुष पटेल, रंजन कुमार, रीता चौरसिया इत्यादि समेत अन्य ने पुरस्कृत किया। हरिओम दिनकर ने धन्यवाद व्यक्त किया।

Read More

बिहार अंडर-19 स्कूली सॉफ्टबॉल टीम घोषित, श्रेया रमेश व आदित्य को कमान

पटना, 21 जनवरी। औरंगाबाद (महाराष्ट्र) के छत्रपति शांभाजीनगर में आयोजित होने वाली 68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स सॉफ्टबॉल अंडर-19 बालिका व बालक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। बालिका वर्ग की टीम की कमान श्रेया रमेश जबकि बालक वर्ग की कमान आदित्य कुमार यादव को सौंपी गई है।

खिलाड़ियों को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्र शंकरण, निदेशक रवींद्र नाथ चौधरी और सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त सचिव रुपक कुमार ने जीत की शुभकामना दी है। टीम 22 जनवरी की सुबह 11 बजे औरंगाबाद के लिए ट्रेन से रवाना होगी।

बालिका वर्ग : श्रेया रमेश (कप्तान), नेहा ठाकुर, अनुष्का मिश्रा, सुभांगी शर्मा, शबनम सिंह, श्रुति प्रियो पूजा कुमारी, जूही कुमारी, गुड़िया कुमारी, प्रतिमा कुमारी, दीक्षा, औरोस्मिता सुलागना मंडली, निष्का राज, शिवानी कुमारी, भारती कुमारी, निभा कुमारी। कोच-शिखा सोनिया, मैनेजर-तन्नु प्रिया।

बालक वर्ग : राहुल कुमार, अंशु कुमार, राहुल राज, आयुष कुमार, आदित्य कुमार यादव (कप्तान), राजा प्रक्षित, उमंग कुमार, मो. सारिक अली, दिव्यांष रंजन, तरुण कुमार, बिट्टू कुमार, शुभम कुमार, प्रिंस कुमार, सोनू कुमार, हिमांशु सिंह, महेश शर्मा। कोच सह मैनेजर-प्रमोद कुमार।

Read More

बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम का ऐलान, जितेंद्र को मिली कमान; बड़हरिया में इंडिया ब्लू के खिलाफ 26 को होगा मुकाबला

सिवान: बाबा साहब गांधी मजनू हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत बड़हरिया ब्लॉक मैदान पर इंडिया ब्लू और बिहार दिव्यांग टीम के बीच ऐतिहासिक मुकाबले की तैयारी पूरी हो चुकी है। बिहार टीम ने अपनी कमान जितेंद्र कुमार यादव को सौंपी है, जो सिवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के निवासी हैं। यह ऐतिहासिक मुकाबला 26 जनवरी के दिन खेला जाएगा गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस मैच का आयोजन किया गया है। जिसमें दिव्यांग खिलाड़ी छक्के और चौके लगाते दिखेंगे। 

बिहार दिव्यांग की टीम इस प्रकार हैं:

1. जितेंद्र कुमार यादव (कप्तान)
2. मुकेश कुमार
3. अनंत पांडेय
4. धर्मेंद्र साह
5. रोहित चौहान
6. आशिक हुसैन
7. रजनीश कुमार
8. टुनटुन कुमार
9. विनय कुमार
10. अभिराज कुमार
11. कमलेश कुमार
12. सोनू कुमार

बिहार टीम में खिलाड़ियों का चयन उनके शानदार प्रदर्शन और कड़ी मेहनत के आधार पर किया गया है। कप्तान जितेंद्र कुमार यादव का अनुभव और नेतृत्व क्षमता टीम को मजबूती प्रदान करेगी।

कप्तान जितेंद्र ने कहा, “हमारी टीम के सभी खिलाड़ी जीत के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह मुकाबला न केवल हमारी टीम बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व का विषय है।”

यह टूर्नामेंट दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और समाज में समानता का संदेश देने का एक प्रयास है। टूर्नामेंट का आयोजन दिव्यांग खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और हौसले को सम्मानित करने के लिए किया गया है।

इंडिया ब्लू और बिहार दिव्यांग टीम के बीच यह मुकाबला दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक और प्रेरणादायक साबित होगा।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.