Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

स्व. अशोक सिंह खेल सम्मान समारोह में सम्मानित हुए कई दिग्गज हस्तियां

पटना:- राजधानी के लोहियानगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल, कंकड़बाग में Sports ब्रांड पीआरएस 22 के तत्वावधान में शुक्रवार को आयोजित स्व. अशोक सिंह के जन्मोत्सव के अवसर आयोजित अशोक सिंह मेमोरियल खेल सम्मान समारोह में क्रिकेट की दिग्गज हस्तियों समेत मीडिया जगत की हस्तियों को सम्मानित किया गया। 

सभी दिग्गज हस्तियों को मुख्त अतिथि पटना जिला के खेल पदाधिकारी संजय कुमार, सम्मानित अतिथि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जीएम (एडमिन) नीरज सिंह और बीसीसीआई अंपायर रविशंकर, विशिष्ट अतिथि पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर, सचिव अजय नारायण शर्मा, संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह ने सम्मान प्रदान किया। 

कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों को एलएमसी ग्रुप की निदेशिका श्रीमती मीनू सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया जबकि प्राचार्या शालिनी सिंह और पीआरएस 22 के कोऑनर रुपक कुमार ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधुओं को भी विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। 

इस सम्मान समारोह में प्रशिक्षक कैटेगरी में पवन कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार और रेहेन दास गुप्ता, अंपायर कैटेगरी में आशीष कुमार सिन्हा, आशुतोष कुमार, जसीम अहमद और यतेंद्र कुमार, महिला प्लेयर कैटेगरी में तेजस्वी, रिमझिम,रिशिका किंजल, याशिता सिंह और शिखा सिंह को सम्मानित किया गया। 

इनके अलावा क्रिकेट आयोजक व प्रोमोटर के रूप सौरभ चक्रवर्ती और शिखा सोनिया के साथ-साथ बीसीसीआई स्कोरर अभिनव कुमार, नीतेश कुमार को सम्मानित किया। क्रिकेटर आशुतोष कुमार, नेशनल सॉफ्टबॉल प्लेयर श्वेता कुमारी, नीतीश कुमार व उद्घोषक अजय अम्बष्ट को भी सम्मानित किया गया। 

इन सबों के अलावा खेल प्रशासक मधु शर्मा व राष्ट्रीय क्रिकेटर शाह फहद यासीन को स्पेशल अवार्ड दिया गया। 

इन हस्तियों के अलावा के  कार्यक्रम में आये अतिथियों को स्पोट्र्स ब्रांड पीआरएस 22 के द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

Read More

बिहार ने उत्तर प्रदेश को हराकर टी10 टेनिस क्रिकेट चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया

लखनऊ के ऐशबाग एनईआर स्टेडियम में खेले गए टी10 टेनिस क्रिकेट नेशनल चैम्पियनशिप (U19 बॉयज़) के सेमीफाइनल मुकाबले में बिहार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। बिहार की टीम अब फाइनल में हिमाचल प्रदेश से भिड़ेगी।  

मैच में उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 59 रन बनाए। उत्तर प्रदेश की ओर से कृष्णा सिंह ने 27 रन की तेज पारी खेली। बिहार के गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया, जिसमें शिवम सिंह और रोमी कुमार ने 2-2 विकेट चटकाए।

जवाब में, बिहार ने 4.1 ओवर में ही 61 रन बनाकर मैच जीत लिया। आनंद कुमार ने 36 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनके साथ सचिन शर्मा ने 17 रन बनाए।

बिहार की जीत में गेंदबाजों और बल्लेबाजों का योगदान सराहनीय रहा। फाइनल मुकाबले में बिहार का सामना हिमाचल प्रदेश से होगा।

मुख्य प्रदर्शन:

बल्लेबाज: आनंद कुमार (36 रन, 14 गेंद), गेंदबाज: शिवम सिंह (2 ओवर, 13 रन, 2 विकेट)  

यह रोमांचक मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार बन गया और अब सभी की नजरें फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं।

Read More

सवेरा बिहार एकादश करेगी हैदराबाद में अपना जलवा दिखाने को है तैयार

पटना: सवेरा बिहार एकादश की टीम 19 से 25 जनवरी तक हैदराबाद में आयोजित होने वाली 47वीं राजीव गांधी अंडर-19 डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें भाग लेंगी, जिनमें अंतरराष्ट्रीय टीमों के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों की टीमें भी शामिल होंगी।

श्रीलंका और मलेशिया जैसे अंतरराष्ट्रीय दलों के साथ बिहार को ग्रुप ‘ए’ में रखा गया है। ग्रुप ‘ए’ में सवेरा बिहार के अलावा श्रीलंका, हैदराबाद सीएफआई, विदर्भ और चेन्नई की टीमें भी प्रतिस्पर्धा करेंगी।

प्रतियोगिता का आयोजन हैदराबाद के विभिन्न मैदानों पर होगा। सवेरा बिहार एकादश की टीम 18 जनवरी को हैदराबाद के लिए रवाना होगी। इस बात की जानकारी सवेरा कैंसर अस्पताल के निदेशक डॉ. बी.पी. सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि टीम का उद्देश्य न केवल अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करना है, बल्कि बिहार के क्रिकेट को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना भी है।

इस प्रतियोगिता के लिए सवेरा बिहार एकादश की टीम की घोषणा शीघ्र की जाएगी। टीम के कोच पंकज मिश्रा होंगे, जो खिलाड़ियों को अपनी बेहतरीन रणनीतियों और अनुभव से मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार बिहार के खिलाड़ी दिखाएंगे दम

इस प्रतियोगिता में श्रीलंका और मलेशिया जैसी अंतरराष्ट्रीय टीमों के साथ खेलने का अवसर बिहार के उभरते क्रिकेटरों के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। यह उनके लिए एक सुनहरा मौका है कि वे अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर बड़े मंच पर नाम कमा सकें।

सवेरा कैंसर अस्पताल के निदेशक डॉ. बी.पी. सिंह ने कहा, “हमारी टीम कड़ी मेहनत कर रही है और मुझे यकीन है कि हमारे खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे। यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए सीखने और अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच है।”

बिहार के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह

इस खबर के बाद बिहार के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सभी की निगाहें सवेरा बिहार एकादश पर होंगी, जो इस प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।

प्रतियोगिता का कार्यक्रम:

तारीख: 19 से 25 जनवरी 2025

स्थान: हैदराबाद के विभिन्न मैदान

टीमें: कुल 12, जिनमें श्रीलंका, मलेशिया और 10 भारतीय राज्य की टीमें शामिल

Read More

बिहार अंडर-19 टीम ने मध्य प्रदेश को 114 रनों से हराया

लखनऊ के ऐशबाग एनईआर स्टेडियम में खेले गए अंडर-19 नेशनल चैम्पियनशिप मुकाबले में बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश को 114 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया।  

बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 3 विकेट पर 175 रन बनाए। टीम के स्टार बल्लेबाज आनंद कुमार ने 46 गेंदों में 134 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 14 छक्के और 10 चौके शामिल थे। आनंद के साथ मोहम्मद शाहरुख आलम ने भी 6 गेंदों पर 18 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। बिहार के बल्लेबाजों ने मध्य प्रदेश के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और बड़े स्कोर का पीछा करने का दबाव उनकी टीम पर डाल दिया।

मध्य प्रदेश की टीम 10 ओवर में 5 विकेट पर केवल 61 रन ही बना सकी। बिहार के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। शिवम सिंह ने 2 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि अभिषेक कुमार ने 2 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए। सचिव ने भी 2 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट लिया।

मैच का संक्षिप्त विवरण:

बिहार की पारी: 175/3 (10 ओवर)

आनंद कुमार (नाबाद):134 रन (46 गेंद, 10 चौके, 14 छक्के), मोहम्मद शाहरुख आलम (नाबाद):** 18 रन (6 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के)  

मध्य प्रदेश की पारी: 61/5 (10 ओवर), ओम प्रकाश पटेल:18 रन (15 गेंद, 3 चौके)। 

विकेट क्रम (बिहार):

1. रोमी कुमार – 66 रन (3.2 ओवर)

2. शिवम सिंह – 119 रन (7.0 ओवर)

3. सचिन कुमार – 121 रन (7.3 ओवर)

विकेट क्रम (मध्य प्रदेश):

1. वैभव सिन्हा – 10 रन (1.0 ओवर)

2. हर्ष मलिक – 18 रन (2.3 ओवर)

3. ओम प्रकाश पटेल – 28 रन (3.5 ओवर)

4. अनिकेत तिवारी – 42 रन (6.1 ओवर)

5. साहिल हसानी – 42 रन (6.2 ओवर)

बिहार के इस शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया। टीम के कोच और प्रबंधन ने खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण की सराहना की। आनंद कुमार को उनकी विस्फोटक पारी और गेंदबाजों को उनके सटीक प्रदर्शन के लिए विशेष बधाई दी गई।

बिहार टीम अब टूर्नामेंट के अगले चरण में प्रवेश करेगी, जहां उनका अगला मुकाबला तेलंगाना से है और इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

Read More

बिहार की महिला U-23 टीम ने सौराष्ट्र को 20 रनों से हराया, यशिता का शानदार प्रदर्शन

महिला U-23 T20 ट्रॉफी के एक और रोमांचक मुकाबले में बिहार की महिला क्रिकेट टीम ने सौराष्ट्र को 20 रनों से हराकर बेहतरीन जीत हासिल की। यह मैच गोवा क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी में खेला गया, जिसमें बिहार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 123 रन बनाए। जवाब में सौराष्ट्र की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 103 रन ही बना सकी और इस प्रकार बिहार ने यह मुकाबला 20 रनों से अपने नाम किया।

बिहार की बल्लेबाजी का ठोस आधार

बिहार की महिला टीम के लिए इस जीत की नींव रखी यशिता और प्रीति ने, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। यशिता ने 32 गेंदों में 39 रन बनाकर टीम को एक मजबूत शुरुआत दी। वहीं, प्रीति ने 42 गेंदों पर 35 रन बनाकर मध्यक्रम को स्थिरता प्रदान की। हरिश्ता ने 12 रन और श्रुति ने 10 रन बनाए, जिससे बिहार की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 123 रन का स्कोर खड़ा किया। यह स्कोर सौराष्ट्र के लिए चुनौतीपूर्ण था, और पूरे मुकाबले में बिहार के बल्लेबाजों ने सही समय पर आवश्यक रन बनाए।

बिहार की गेंदबाजी ने किया कमाल

बिहार की गेंदबाजी ने सौराष्ट्र के बल्लेबाजों को दबाव में डालते हुए उन्हें बड़े स्कोर तक पहुंचने का मौका नहीं दिया। प्रीति, आर्या और यशिता ने 2-2 विकेट लेकर सौराष्ट्र की बल्लेबाजी को पूरी तरह से नियंत्रित किया। उनकी सटीक और प्रभावी गेंदबाजी ने सौराष्ट्र की टीम को 20 ओवर में 103 रन पर ही रोक दिया और मैच को बिहार के पक्ष में मोड़ दिया।

सौराष्ट्र का संघर्षपूर्ण प्रयास

सौराष्ट्र की टीम के लिए मिलोनी ने नाबाद 23 रन बनाकर संघर्ष किया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहीं। उमेश्वरी ने 17 रन, आयुषी ने 13 रन, राजविबा ने 12 रन और भाम्बी ने 10 रन बनाए, लेकिन सभी की कोशिशों के बावजूद सौराष्ट्र टीम 123 रन के लक्ष्य तक पहुंचने में असमर्थ रही। सौराष्ट्र की बल्लेबाजी में साझेदारियों का अभाव दिखा, और बिहार की गेंदबाजी के सामने वे आसानी से टूट गए।

सौराष्ट्र की गेंदबाजी ने कुछ सफलता हासिल की

सौराष्ट्र की गेंदबाजी में मोनिका और हवा ने 1-1 विकेट लेकर थोड़ी सी सफलता जरूर पाई, लेकिन उनका प्रयास सौराष्ट्र की टीम के लिए जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं था। बिहार के बल्लेबाजों ने सौराष्ट्र के गेंदबाजों को पूरी तरह से दबाव में डाला और स्कोरिंग रेट को नियंत्रित रखा, जिससे सौराष्ट्र को लक्ष्य तक पहुंचने में मुश्किलें आईं।

बिहार की महिला टीम की एक और शानदार जीत

इस मैच ने यह स्पष्ट कर दिया कि बिहार की महिला U-23 टीम इस टूर्नामेंट में अपने उत्कृष्ट खेल से खुद को एक मजबूत दावेदार के रूप में स्थापित कर रही है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में बिहार की टीम का सामूहिक प्रयास बेहद सराहनीय था। यशिता और प्रीति की बेहतरीन बल्लेबाजी और प्रीति, आर्या, तथा यशिता की गेंदबाजी ने बिहार की टीम को एक शानदार जीत दिलाई। बिहार की महिला टीम ने इस मैच को 20 रनों से जीत कर अपनी स्थिति को मजबूत किया और आगे के मुकाबलों के लिए आत्मविश्वास से भरी हुई दिखाई।

बिहार की टीम अब आगामी मुकाबलों के लिए और भी मजबूती के साथ तैयार होगी। इस शानदार जीत ने बिहार की महिला टीम को न केवल जीत का स्वाद चखा दिया बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि की है। BCA (बिहार क्रिकेट संघ) को अपनी महिला टीम पर गर्व है, जो हर मैच में शानदार प्रदर्शन कर रही है और राज्य का नाम रोशन कर रही है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.