पटना:- बुड्स गार्डन ने राजधानी के गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी) में चल रहे सिद्धेश्वर उपाध्याय मेमोरियल अंडर-17 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए दोनों मैचों में जीत हासिल कर अगले च्रक में अपने कदम बढ़ाये। बुड्स गार्डन ने पहले मैच में राणा पब्लिक स्कूल को 8 जबकि दूसरे मैच में एनआरके को 10 विकेट से पराजित किया।
पहले मैच में बुड्स गार्डन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राणा पब्लिक स्कूल ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 81 रन बनाये। जवाब में बुड्स गार्डन ने 10.5 ओवर में दो विकेट पर 82 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच सत्यम को पुरस्कार वरीय क्रिकेटर गौरव ने दिया।
दूसरे मैच में एनआरके ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 90 रन बनाये। जवाब में बुड्स गार्डन ने 9.1 ओवर में 89 रन रन बिना विकेट खोए बना लिया। अरवान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
राणा पब्लिक स्कूल : 20 ओवर में सात विकेट पर 81 रन, मनीष कुमार नाबाद 26 रन, रवि 8 रन, सत्यम 3/20, अकबर 2/17
बुड्स गार्डन : 10.5 ओवर में दो विकेट पर 82 रन, विवेक नाबाद 26 रन, फरदीन नाबाद 25 रन, सचिन 2/25
दूसरा मैच
एनआरके सीसी : 20 ओवर में नौ विकेट पर 90 रन, विक्की नाबाद 20 रन, अक्षत 11 रन, हेमल 2/11, अकबर 2/28
बुड्स गार्डन : 9.1 ओवर में बिना विकेट खोए 89 रन, अकबर नाबाद 33 रन, फरदीन नाबाद 30 रन,
कल का मैच
ट्रैम्फेंट बनाम कंब्रिज (सुबह नौ बजे से), बुड्स गार्ड बनाम स्टीड सर्किल (दोपहर 12 बजे से)