पटना:- राजधानी के गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी) में चल रहे सिद्धेश्वर उपाध्याय मेमोरियल अंडर-17 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल ने ग्रुप डी से अपनी जगह पक्की कर ली है। बुधवार को खेले गए ग्रुप डी के लीग में कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल ने स्टेट कोचिंग सेंटर को नौ विकेट और बीपीएल रेसिडेंशियल पब्लिक स्कूल ने वी पब्लिक स्कूल को 67 रन से हराया।
बुधवार को खेले गए पहले मैच में बीपीएल रेसिडेन्सियल स्कूल ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए दिवाकर के नाबाद 106 और राहुल के 79 रनों की मदद से 20 ओवर में दो विकेट पर 225 रन बनाये। वी पब्लिक स्कूल की ओर से हिमांशु ने 34 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में वी पब्लिक स्कूल की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन ही बना पाई। जिनल ने नाबाद 62 और रितिक ने 28 रन बनाये। राहुल ने 25 रन देकर दो और रोहित ने 39 रन देकर दो विकेट चटकाये। दिवाकर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमितने प्रदान किया।
दूसरे मैच में स्टेट कोचिंग सेंटर ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 87 रन बनाये। जवाब में कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल ने 8 ओवर में 1 विकेट पर 88 रन बनाये। आदित्य ने 48 और शुभ ने नाबाद 22 रनों की पारी खेली। विजेता टीम की ओर से 13 रन देकर 3 विकेट चटकाने वाले केशव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राहुल जी ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
बीपीएल रेसिडेन्सियल स्कूल : 20 ओवर में दो विकेट पर 225 रन, दिवाकर नाबाद 106 रन, राहुल 79 रन, हिमांशु2/34
वी पब्लिकस्कूल : 20 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन, जिनल नाबाद 62 रन,रितिक 28 रन, राहुल 2/25,रोहित 2/39
दूसरा मैच
स्टेट कोचिंग सेंटर : 20 ओवर में सात विकेट पर 87 रन, साकेत नाबाद 15 रन,आर्यन 11 रन केशव 3/13, विराट2/15
कैम्ब्रिजपब्लिक स्कूल : 8 ओवर में 1 विकेट पर 88 रन, प्रियांश 1/2
कल का मैच: स्टेट कोचिंग सेंटर बनाम वी पब्लिक स्कूल