लौरिया (नरकटियागंज) खेल परिसर में चल रहे साहुजन क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली पिछले साल की विजेता टीम साईं क्रिकेट क्लब जहानाबाद टीम की घोषणा कर दी गई है।
टीम की कमान संतोष कुमार ”राज” को दिया गया है। वहीं राजू यादव को उप कप्तान बनाया गया है। पुरी टीम के खिलाड़ियों को 11 जनवरी को जहानाबाद में शाम 5 बजे रिपोर्ट करने को कहा गया है। वहीं से टीम नरकटियागंज के लिए प्रस्थान करेगी, जहां उसे 12 जनवरी को पहला मैच खेलना है। टीम के साथ एक कोच और मनोचिकित्सक भी जायेगें जो खेलाडियों को हर संभव सहायता करने की कोशिश करेगें।
टीम इस प्रकार है:-
हिमांशु शर्मा (विकेट कीपर), राहुल राणावत, प्रिंस रॉय, विवेक प्रियेदर्शी, शुभम समदर्शी, सचिन कुमार, अतुल राज, संजीत राज, अर्नोल्ड टोपो, राहुल कुमार, राजू यादव (उप कप्तान), संतोष कुमार (कप्तान), सागर तिवारी, नितिन कुमार, अनुराग कुमार, अनुराग घोष।