January 14, 2026
No Comments
पटना, 14 जनवरी 2026: पटना जिला ताइक्वांडो संघ की ओर से बुधवार को साईं सेंटर, राजेंद्र नगर में पटना ताइक्वांडो सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पटना जिले एवं बिहार का नाम रोशन करने वाले होनहार ताइक्वांडो खिलाड़ियों, कोच और रेफरियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पटना साहिब के माननीय विधायक श्री रत्नेश कुशवाहा एवं भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक तथा पटना ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष श्री सतीश राजू ने खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान देकर उनका हौसला बढ़ाया।
इसकी जानकारी देते हुए पटना ताइक्वांडो संघ के सचिव जेपी मेहता ने बताया कि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और वे भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित होते हैं। समारोह में भाजपा खेल प्रकोष्ठ के मुकेश पासवान, विकास, सोमेश्वर राव, प्रेम प्रकाश सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
सम्मानित खिलाड़ियों में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में अभिषेक कुमार शामिल रहे।
राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वालों में श्वेता मिश्रा, अनामिका सोनु, प्रीती कुमारी, मंजीत सिंह, शांतनु कुमार, आयुष कुमार, सुधीर कुमार, रिशू राज को सम्मानित किया गया।
राज्य स्तरीय खिलाड़ियों में अंश राज, रौनक राज, ऋषभ राज, प्रकाश कुमार, मानवी राज, सोनाक्षी कुमारी, रिया कुमारी, सुप्रिया कुमारी, अदिति उजाला, प्राची, इशान राज, अंकुश राज, अभय कुमार, आदर्श रंजन, आदित्य कुमार, सिद्धी राज, शानु कुमार, कुंदन कुमार, आर्यन शर्मा, प्रगया कुमारी, तनीश कुमार, अनुराधा राज, दिव्यांश राज, आराध्या गौतम, तरीशा शर्मा, अंजली कुमारी, आराध्या सिंह, किशोर आर्यन, सिद्धी कोढारी, अनमोल प्रियदर्शी, ऋषिका रंजन, निशांत कुमार, रणबीर सिंह, भूमि कुमारी, बल्ली यादव, उत्कर्ष राज, सुधांशु कुमार, राज वर्धन शर्मा, जैनब अली को सम्मान मिला।
इसके अलावा पटना के कोच रौकी कुमार तथा रेफरी के रूप में विक्रांत पंकज, अनुराधा सिन्हा, अनामिका सोनु, श्वेता मिश्रा, प्रीती कुमारी, सतेंदर कुमार, सुधांशु कुमार, सुधीर कुमार, रजत कुमार राम, कौशल कुमार, भूमि कुमारी, शाहिल कुमार और मुकेश कुमार को भी सम्मानित किया गया।
समारोह के अंत में अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ताइक्वांडो जैसे खेलों से अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्र निर्माण की भावना मजबूत होती है।