Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

राजेन्द्र प्रसाद सिंह वीमेंस प्रीमियर लीग का रंगारंग आगाज, पटना पैंथर्स ने मुजफ्फरपुर मवर्स को 4 विकेट से हराया

पटना:- बिहार की राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त एसएसपीएल के तत्वावधान में आयोजित राजेंद्र प्रसाद सिंह वीमेंस प्रीमियर लीग का शानदार आगाज बुधवार को हुआ और उद्घाटन मुकाबले में पटना पैंथर्स ने मुजफ्फरपुर मूवर्स को 4 विकेट से हराया। 

लीग का उद्घाटन में बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मंगल पांडेय, दीघा विधायक संजीब चौरसिया, माननीय पूर्व न्यायाधीश व चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर मृदुला मिश्रा, लीग की चेयरमैन श्रीमती मीनू सिंह, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, संयुक्त सचिव सह कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद, पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर, पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय नारायण शर्मा, बिहार क्रिकेट लीग के चेयरमैन संजीव रत्न सिंह, संयोजक ओम प्रकाश तिवारी, बीसीए के जीएम (एडमिन) नीरज सिंह, लीग के संरक्षक राजीव कुमार सिंह ने गुब्बारा उड़ा कर और शांति के प्रतीक कबूतर को उड़ा कर किया। 


इस मौके पर मंत्री मंगल पांडेय और बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने बल्ले और बॉल से भी हाथ आजमाया। सबों का स्वागत लीग के सचिव शिखा सोनिया, आयोजन सचिव रुपक कुमार और संयोजक शाह फहद यासीन ने बुके और प्रतीक चिह्न देकर किया। समारोह का संचालन लीग की कोषाध्यक्ष श्वेता कुमारी और उद्घोषक अजय अम्बष्ट ने किया।

राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में शुरू इस लीग के उद्घाटन मुकाबले में टॉस मुजफ्फरपुर मूवर्स ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। मुजफ्फरपुर मूवर्स ने पहले बैटिंग करते हुए  कुमारी निष्ठा और शोभना साकेत की शानदार बैटिंग की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 131 रन बनाये। कुमारी निष्ठा और शोभना साकेत ने पारी की शुरुआत की और दोनों के बीच 113 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।

मुजफ्फरपुर मूवर्स की ओर से कुमार निष्ठा ने 49 गेंद में सात चौकों व दो छक्कों की मदद से 60और शोभना साकेत ने 51 गेंदों में चार चौकों की मदद से 40 रन बनाये। इसके अलावा अतिरिक्त से 16 रन बने। पटना पैंथर्स की ओर से रचना कुमारी ने 14 रन देकर 1, प्रीति प्रिया ने 19 रन देकर 1,शिखा सिंह ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाये।

132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पटना पैंथर्स की शुरुआत खराब रही। 23 रन पर पहला और 30 रन पर दूसरा विकेट गिर गया। सलामी बल्लेबाज सिमरन 10 और विशालक्षी 7 रन बना कर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद शिख सिंह और कप्तान रचना कुमारी ने मिल कर पारी को संभाला और 75 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर 16.1 ओवर में टीम का स्कोर 105 रन तक पहुंचाया।

पटना पैंथर्स को 105 रनों पर तीसरा झटका रचना कुमारी के रूप में लगा जो प्रीति कुमारी की गेंद पर आर्यन सेठ द्वारा कैच की गईं। रचना कुमारी ने 33 गेंद में पांच चौकों की मदद से 34 रन बनाये। इसी स्कोर पर पटना को चौथा झटका शिखा सिंह के रूप में लगा। शिखा सिंह 33 गेंद में पांच चौकों व 1 छक्का की मदद से 42 रन बनाये। इसके बाद प्रीति प्रिया 14 रनों की नाबाद पारी खेल कर टीम को 19.2 ओवर में जीत दिला दी। पटना पैंथर्स ने 19.2  ओवर में 6 विकेट पर 132 रन बना कर मैच 4 विकेट से जीत लिया। ब्यूटी कुमारी ने 8 रन बनाये। अतिरिक्त से 13 रन बने।

मुजफ्फरपुर मूवर्स की ओर से प्रीति कुमारी ने 24 रन देकर 3, रोजी ने 22 रन देकर 1 विकेट चटकाये। दो प्लेयर रन आउट हुआ।

पटना की शिखा सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच,मुजफ्फरपुर की कुमारी निष्ठा को बेस्ट बैट्समैन और प्रीति कुमारी को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार दिया गया।

इस लीग के पर्यवेक्षक पटना जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह हैं। आज के मैच के अंपायर आशीष कुमार सिन्हा और अभिनव कुमार थे।

संक्षिप्त स्कोर

मुजफ्फरपुर मूवर्स : 20 ओवर में पांच विकेट पर 131 रन, कुमारी निष्ठा 60 रन (49 गेंद, सात चौका, दो छक्का), शोभना साकेत  40 रन (51 गेंद, चार चौका), संध्या वर्मा 2 रन, रोजी 8 रन, अनु कुमारी नाबाद 4 रन, अतिरिक्त 16 रन, रचना कुमारी 1/14,प्रीति प्रिया 1/19, शिखा सिंह 2/22

पटना पैंथर्स : 19.2 ओवर में 6 विकेट 132 रन, सिमरन 10 रन, विशालक्षी 7 रन, शिखा सिंह 42 रन (33 गेंद, 5 चौका, 1 छक्का), रचना कुमारी 34 रन (26 गेंद, 5 चौका), प्रीति प्रिया नाबाद 14 रन, (8 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का), ब्यूटी 8 रन (7 गेंद, 1 चौका) अतिरिक्त 13 रन, प्रीति कुमारी 3/24,रोजी 1/22 रन आउट-2


Read More

सीनियर ईस्ट जोन सॉफ्टबॉल के लिए बिहार टीम का प्रशिक्षण शिविर 17 नवंबर से

पटना 14 नवंबर- पश्चिम बंगाल के कूच विहार में दिनांक 29 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक आयोजित सीनियर ईस्ट जोन महिला पुरुष सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार टीम का प्रशिक्षण शिविर 17 नवंबर से सारण सोनपुर के रमना मैदान में लगेगी प्रशिक्षण शिविर सुबह 9 बजे से शुरू होगा सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष गौतम कनाडिया ने बताया।

वही संघ के महासचिव प्राची शर्मा ने कहा कि शिविर के उपरांत 16-16 महिला और पुरुष खिलाड़ियों का फाइनल चयन किया जाएगा जो फाइनल टीम होगी, वो 28 तारीख को कूच विहार के लिए रवाना होगी l यह पूरी प्रशिक्षण शिविर सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के प्रशिक्षक बिपिन कुमार और प्रमोद कुमार के देखरेख में संपन्न होगी जबकि संयोजक सारण के सचिव उदय कुमार यादव होंगे ।

Read More

बिहार क्रिकेट एकेडमी ने जीता अभिषेक मेमोरियल विमेंस क्रिकेट का खिताब

पटना, 13 नवंबर। लॉ मार्टनियर वर्ल्ड स्कूल, संपतचक परिसर में बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए अभिषेक मेमोरियल वीमेंस वनडे फाइनल मुकाबले में मेजबान टीम ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट टीम को हरा कर खिताब अपने नाम किया। मेजबान बिहार क्रिकेट एकेडमी ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट को 65 रन से हराया।

टॉस लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बिहार क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 24 ओवर में हर्षिता भारद्वाज के नाबाद 109 रन की मदद से चार विकेट पर 185 रन बनाये। जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम 24 ओवर में 8 विकेट पर 120 रन ही बना सकी। हर्षिता भारद्वाज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। खिलाड़ियों को डॉ मुक्ता शर्मा और संपतचक नगर परिषद के अध्यक्ष अमित कुमार ने पुरस्कृत किया।

संक्षिप्त स्कोर
बिहार क्रिकेट एकेडमी : 24 ओवर में चार विकेट पर 185 रन, अक्षरा गुप्ता 18, त्रयोशी 10, हर्षिता भारद्वाज नाबाद 109, ममता कुमारी 20, सिद्धि कुमारी 2/24, प्राची 1/15.

लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 24 ओवर में 8 विकेट पर 120 रन, दीपा यादव 10, तान्या रैना 25, साक्षी सिंह नाबाद 24, सिद्धि कुमारी नाबाद 11, सूर्या भारद्वाज 1/16, जूली कुमारी 2/10, अक्षरा गुप्ता 3/41, हर्षिता भारद्वाज 1/19

Read More

बिहार क्रिकेट एकेडमी अभिषेक मेमोरियल स्कूली क्रिकेट के फाइनल में 

पटना, 12 नवंबर। बिहार क्रिकेट एकेडमी ने अभिषेक मेमोरियल अंडर-16 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है जबकि बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

पहले सेमीफाइनल में बिहार क्रिकेट एकेडमी ने एके क्रिकेट एकेडमी को 99 हराया जबकि क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने पंकज सर क्रिकेट सेंटर को 201 रन से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में लॉ मार्टनियर वर्ल्ड स्कूल परिसर में चल रहे इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में एके क्रिकेट एकेडमी ने अंपायर के फैसले से निराश होकर मैदान छोड़ा तो आयोजन समिति ने बिहार क्रिकेट एकेडमी को विजेता घोषित करते हुए फाइनल का टिकट दे दिया। यह जानकारी आयोजन संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने दी।

पहला सेमीफाइनल बिहार क्रिकेट एकेडमी और एके क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। एके क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बिहार क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 23 ओवर में 5 विकेट पर 196 रन बनाये। रविशंकर ने 65 और आयुष कुमार ने 50 रन बनाये। जवाब में एके क्रिकेट एकेडमी ने ग्राउंड छोड़न के पहले 12.5 ओवर में सात विकेट 97 रन बनाये थे। विजेता टीम के अमन सिंह (13 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पंकज सर क्रिकेट सेंटर ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। अभिषेक राज के 66 गेंदों में 192 रन की धांसू पारी की बदौलत बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 300 रन बनाये। अभिषेक राज ने 15 चौका व 18 छक्का जड़े। जवाब में मोहम्मद सलिक की शानदार गेंदबाजी के आगे पंकज सर क्रिकेट सेंटर की टीम 99 रन पर 14.4 ओवर में ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के अभिषेक राज को राइज कोचिंग आईआईटी द्वारा प्रायोजित प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में 6 विकेट पर 300 रन, सोहैल 48,अभिषे राज 192, अकमल राजा 15,विक्रमादित्य चौधरी 13, अतिरिक्त 19,दिलीप 1/45, हार्दिक मुजफ्फरपुरी 2/56,शुभम कुमार 1/37, अविराज आनंद 2/50

पंकज सर क्रिकेट सेंटर : 14.4 ओवर में 99 रन पर ऑल आउट शुभम कुमार 26,रिशांक सिंह 27,अंकित भारती नाबाद 11, अतिरिक्त 17,मोहम्मद सालिक 4/29, प्रीतम राज 1/11, राजा कुमार 2/13, अकमल राजा 1/1

Read More

पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग: द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब ने विद्यार्थी क्रिकेट क्लब मैनाटार को 2 विकेट से हराया

पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग 2024-25 के तहत आज का मुकाबला द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब और विद्यार्थी क्रिकेट क्लब मैनाटार के बीच बड़ा रमना स्थित अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के मैदान पर खेला गया।

कप्तान शिवशंकर के नेतृत्व में विद्यार्थी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उनकी टीम की ओर से आदित्य ने 55 रन और मिथुन ने 45 रन बनाए, लेकिन पूरी टीम 154 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब के गेंदबाज आयुष ने 8 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि अभिजीत ने 7 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

जवाब में उतरी द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब की टीम ने 155 रन का लक्ष्य 2 विकेट शेष रहते पूरा किया। सुमंगल ने 56 रन की शानदार पारी खेली, जबकि राजन ने 12 रन बनाए। विद्यार्थी क्रिकेट क्लब की ओर से आदित्य, शिवशंकर, मिथुन और नजीद ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन अंत में द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब ने 2 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुमंगल कुमार को दिया गया।

कल यानी 13 नवम्बर 2024 को महाराजा क्रिकेट क्लब और विद्यार्थी क्रिकेट क्लब मैनाटार के बीच अगला मैच बड़ा रमना स्थित अभिमन्यु क्रिकेट क्लब मैदान पर खेला जाएगा।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.