Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

राजेंद्र प्रसाद सिंह वीमेंस प्रीमियर लीग : पटना पैंथर्स की लगातार तीसरी व भागलपुर बांबर्स की दूसरी जीत

पटना:- पटना पैंथर्स और भागलपुर बांबर्स का राजेंद्र प्रसाद सिंह वीमेंस प्रीमियर लीग में विजय क्रम जारी है। शनिवार को खेले गए मुकाबलों में भागलपुर बांबर्स ने मुजफ्फरपुर मूवर्स को सात विकेट से हराया जबकि पटना पैंथर्स ने पूर्णिया विजार्ड को छह पविकेट से मात दी। भागलपुर बांबर्स की यह लगातार दूसरी जबकि पटना पैंथर्स की यह लगातार तीसरी जीत है। 

भागलपुर बांबर्स बनाम मुजफ्फरपुर मूवर्स

राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में एसएसपीएल के तत्वावधान में चल रही इस लीग के चौथे दिन शनिवार को खेले गए पहले मैच में टॉस मुजफ्फरपुर मूवर्स ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। भागलपुर बांबर्स की कसी गेंदबाजी के आगे मुजफ्फरपुर मूवर्स के बल्लेबाज नहीं चल पाये और निर्धारित 20ओवर में 8 विकेट पर 105 रन बनाये। 

मुजफ्फरपुर मूवर्स की ओर से कुमारी निष्ठा ने 13, आर्यन सेठ ने 12,कप्तान अनु कुमारी ने 23, शोभना साकेत ने 24 रन बनाये। अतिरिक्त से 21 रन बने। 

भागलपुर बाबंर्स की ओर से सोनी कुमारी सिंह ने 16 रन देकर दो, प्रगति सिंह ने 14 रन देकर 1, श्रद्धा सक्सेना ने 10 रन देकर 1, निवेदिता भारती ने 20 रन देकर 1 और अंशु कुमारी ने 18 रन देकर 1 विकेट चटकाये। दो प्लेयर रन आउट हुईं। 

जवाब में भागलपुर बांबर्स ने सलामी बल्लेबाज रुपा कुमारी और प्रीति कुमारी व प्रगति सिंह की अच्छी बैटिंग की बदौलत 15.2 ओवर में 3 विकेट पर 108 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया और पूरे अंक हासिल किये। 

रुपा कुमारी ने 42 गेंद में दो चौकों की मदद से 20, प्रीति कुमारी ने 26 गेंदों में चार चौकों व दो छक्कों की मदद से 33, प्रगति सिंह ने 15 गेंदों में दो चौकों की मदद से 15 रन बनाये। हर्षिता भारद्वाज ने नाबाद 8 और सोनी कुमारी सिंह ने नाबाद 5 रन बनाये। मुजफ्फरपुर मूवर्स की ओर से अनु कुमारी ने 26 रन देकर दो विकेट चटकाये। एक प्लेयर रन आउट हुईं। 

सोनी कुमारी सिंह 

इस मैच विजेता टीम के सोनी कुमारी सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच और बेस्ट बॉलर, प्रीति कुमारी को बेस्ट बैट्समैन घोषित किया गया। पटना जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव व लीग के पर्यवेक्षक अरुण कुमार सिंह, वरीय क्रिकेटर मनोज यादव व बीसीए चयनकर्ता लवली राज ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

पटना पैंथर्स बनाम पूर्णिया विजार्ड

विशालक्षी (नाबाद 54 रन, गेंद 61, तीन चौका, तीन छक्का) व ब्यूटी कुमारी (नाबाद 33 रन, 21 गेंद, 1 चौका, 3 छक्का) की शानदार बैटिंग की बदौलत पटना पैंथर्स ने राजेंद्र प्रसाद सिंह वीमेंस प्रीमियर लीग में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। पटना पैंथर्स ने पूर्णिया विजार्ड को छह विकेट से हराया। 

राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में एसएसपीएल के तत्वावधान में चल रही इस लीग के चौथे दिन यानी शनिवार को खेले गए दूसरे मैच में पूर्णिया विजार्ड के कप्तान अपूर्वा कुमारी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। सोनी ठाकुर के 30 और अपूर्वा कुमारी के 45 रनों की मदद से निर्धारित समय के अंदर फेंके गए 18 ओवरों में पूर्णिया विजार्ड ने सात विकेट पर 111 रन बनाये। 

सोनी ठाकुर ने 40 गेंदों में दो चौकों की मदद से 30, अपूर्वा कुमारी ने 46 गेंदों में 5 चौकों व 1 छक्का की मदद से 45,ममता ने 10 रन बनाये। अतिरिक्त से 20 रन बने। पटना पैंथर्स की ओर से प्रीति प्रिया ने 24 रन देकर 1, शिखा सिंह ने 22 रन देकर 1, तेजस्वी ने 25 रन देकर 1 विकेट चटकाये। 

जवाब में पटना पैंथर्स की शुरुआत खराब रही। उसके चार विकेट मात्र 29 रन पर गिर गए। पिछले दो मैचों में बेहतर बैटिंग करने वाली शिखा सिंह मात्र 4 रन बना कर पवेलियन लौटी। सिमरन और कप्तान रचना कुमारी भी कुछ नहीं कर पाई। प्रीति प्रिया मात्र 1 रन बनाये। इसके बाद सलामी बल्लेबाज विशालक्षी को ब्यूटी कुमारी ने पूरा साथ दिया और दोनों ने नाबाद रहते हुए पटना पैंथर्स को जीत के लक्ष्य  तक पहुंचा दिया। पटना पैंथर्स ने चार विकेट पर 16.5 ओवर में 112 रन बना लगातार तीसरी जीत दर्ज की। 

पटना पैंथर्स की ओर से विशालक्षी ने 61 गेंदों में तीन चौकों व तीन छक्कों की मदद से नाबाद 54 और ब्यूटी कुमारी ने 21 गेंदों में 1 चौका व 3 छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन बनाये। अतिरिक्त से 15 रन बने। 

पूर्णिया विजार्ड की ओर से अंशू अपूर्वा ने 25 रन देकर दो, निक्की कुमारी ने 26 रन देकर 1 और पिंकी कुमारी ने 26 रन देकर 1 विकेट चटकाये। 


पटना पैंथर्स की विशालक्षी को प्लेयर ऑफ द मैच और बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार दिया गया। पूर्णिया की अंशू अपूर्वा की बेस्ट बॉलर रहीं। पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर, लीग की कोषाध्यक्ष श्वेता कुमारी, लीग के संयोजक शाह फहद यासीन और मेडिकल कमेटी के चेयरमैन डॉ नादिरा सुल्ताना ने सबों को पुरस्कृत किया। पटना पैंथर्स के ऑनर सीतेश रमण की ओर सबसे लंबा छक्का मारने के लिए पटना पैंथर्स की विशालक्षी को ग्यारह सौ रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। 

चौथे दिन की खेल समाप्ति के बाद पूर्णिया की अपूर्वा कुमारी तीन मैचों में 104 रन बना कर बैटिंग में टॉप पर चल रही हैं और औरेंज कैप उनके पास है। पूर्णिया विजार्ड की कोमल कुमारी तीन मैचों में चार विकेट चटका कर बॉलिंग में अभी टॉप पर हैं और पर्पल कैप उनके पास है। ऐसे बॉलिंग में शिखा सिंह और प्रीति प्रिया के भी चार-चार विकेट हैं पर औसत के आधार पर कोमल कुमारी अभी टॉप पर हैं।

आयोजन सचिव रुपक कुमार ने बताया कि रविवार को कोई मैच नहीं खेला जायेगा। सोमवार यानी एक फरवरी, 2021 को लखीसराय लायंस बनाम भागलपुर बांबर्स (सुबह 9.30 बजे से) और पूर्णिया विजार्ड बनाम मुजफ्फरपुर मूवर्स (दोपहर 12.30 बजे से) के मुकाबले होंगे। 

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच 

मुजफ्फरपुर मूवर्स : 20 ओवर में 8 विकेट पर 105 रन, कुमारी निष्ठा 13 रन, आर्यन सेठ 12 रन, अनु कुमारी 23 रन, शोभना साकेत 24 रन, अतिरिक्त 21 रन, सोनी कुमार सिंह 2/16,प्रगति सिंह 1/14,श्रद्धा सक्सेना 1/10,निवेदिता भारती 1/20, अंशु कुमारी 1/18

भागलपुर बांबर्स : 15.2 ओवर में 3 विकेट पर 108 रन, रुपा कुमारी 20 रन, प्रीति कुमारी 33 रन, प्रगति सिंह 15 रन, अतिरिक्त 27 रन, अनु कुमारी 2/26

दूसरा मैच

पूर्णिया विजार्ड : 18 ओवर में सात विकेट पर 111 रन, सोनी ठाकुर 30 रन, अपूर्वा कुमारी 45 रन, ममता 10 रन, प्रीति प्रिया 1/24, शिखा सिंह 1/22,तेजस्वी 1/25

पटना पैंथर्स : 16.5 ओवर में चार विकेट पर 112 रन, विशालक्षी नाबाद 54 रन, ब्यूटी कुमारी नाबाद 33 रन, अंशू अपूर्वा 2/25,निक्की कुमारी 1/26,पिंकी कुमारी 1/26

Read More

बिहार में इतिहास रचने को तैयार ISTAF सेपकटाकरा विश्व कप 2025, जानें कब से कब तक खेला जाएगा वर्ल्ड कप का मुकाबला

बिहार: बिहार की ऐतिहासिक भूमि पर खेल इतिहास का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है। ISTAF सेपकटाकरा विश्व कप 2025 का आयोजन 20 से 25 मई के बीच होने जा रहा है, जिसमें दुनिया भर के 20 देशों की टीमें अपने बेहतरीन कौशल का प्रदर्शन करेंगी।

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के ग्रुप निर्धारण (ड्रॉ) कार्यक्रम का आयोजन 17 मार्च 2025 को पटना के होटल ताज में भव्य रूप से किया गया। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय सेपकटाकरा महासंघ (ISTAF), एशियाई सेपकटकरा महासंघ (ASTAF) और भारतीय सेपकटकरा महासंघ (STFI) के पदाधिकारियों ने टूर्नामेंट की तैयारियों की समीक्षा की।

सेपकटाकरा की वैश्विक जंग में भिड़ेंगे 20 देश

इस विश्व कप में सेपकटाकरा खेल का दबदबा साबित करने के लिए भारत, ब्राजील, चीन, चीनी ताइपे, फ्रांस, इंडोनेशिया, इटली, ईरान, जापान, मलेशिया, म्यांमार, नेपाल, न्यूजीलैंड, पोलैंड, सिंगापुर, श्रीलंका, स्विट्जरलैंड, थाईलैंड, अमेरिका और वियतनाम की टीमें भाग लेंगी।

बिहार सरकार का ऐतिहासिक योगदान

इस आयोजन के लिए बिहार सरकार का विशेष आभार व्यक्त किया गया है। जिनकी दूरदर्शिता, समर्पण और अथक प्रयासों से बिहार अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों के नक्शे पर मजबूती से उभरा है। ISTAF और ASTAF ने बिहार को सेपकटाकरा का एक वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में उठाए गए कदमों की सराहना की है।

बिहार को खेल महाशक्ति बनने की ओर एक बड़ा कदम

अंतरराष्ट्रीय सेपकटाकरा महासंघ (ISTAF) और एशियाई सेपकटाकरा महासंघ (ASTAF) ने बिहार को खेल महाशक्ति के रूप में उभरते देखा है। यह टूर्नामेंट न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल बनेगा। बिहार सरकार की खेल संरचना, प्रशिक्षण सुविधाओं और अंतरराष्ट्रीय आयोजन क्षमता की सराहना की गई है।

बिहार में आयोजित सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि बनेगा इतिहास का हिस्सा

ISTAF सेपकटाकरा विश्व कप 2025 महज एक खेल आयोजन नहीं बल्कि भारत के खेल उत्थान का प्रतीक बनेगा। यह टूर्नामेंट भारत की वैश्विक खेल भागीदारी और सेपकटाकरा में नेतृत्व को दर्शाएगा।

बिहार में एक वैश्विक सेपकटाकरा परिवार के रूप में इस खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए तैयार हो जाएं। बिहार 2025 को सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं बल्कि उस ऐतिहासिक क्षण के रूप में याद किया जाएगा जब दुनिया में  सेपकटाकरा की असली शक्ति देखी जाएगी।

Read More

BCA U-23: नालंदा ने बनाया रिकॉर्ड, शेखपुरा को 273 रनों के विशाल अंतर से हराया

नवादा: लौंद हाई स्कूल खेल मैदान में रविवार को बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित डोमेस्टिक मेंस अंडर-23 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में नालंदा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शेखपुरा को 273 रनों के विशाल अंतर से हराकर नया रिकॉर्ड बनाया।

टॉस जीतकर शेखपुरा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नालंदा ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 332 रन बनाए। टीम की ओर से गौतम कुमार (75 रन) और लव कुमार (70 रन) ने शानदार अर्धशतक जड़े। आदित्य (45 रन), नमन गौरव (38 रन), राजीव रंजन (35 रन), कुश (30 रन) और सिद्धार्थ (11 रन) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।शेखपुरा के लिए आर्यस अमन ने 10 ओवर में 64 रन देकर 3 विकेट झटके।

शेखपुरा की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखरी

332 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेखपुरा की टीम सिर्फ 11.1 ओवर में 59 रन पर सिमट गई। टीम के लिए सचिन (12 रन) और सूरज विजय (10 रन) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।

नालंदा के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कुंदन कुमार ने 6 रन देकर 4 विकेट, आदित्य राज ने 16 रन देकर 3 विकेट, और फैज़ान अख्तर ने 5 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

आदित्य राज बने ‘मैन ऑफ द मैच’

अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर नालंदा के आदित्य राज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इस ऐतिहासिक जीत पर नालंदा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार, सचिव गोपाल सिंह, पूर्व सचिव सय्यद जावेद इकबाल, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, संयुक्त सचिव संजीव कुमार सहित संघ के अन्य पदाधिकारियों ने नालंदा टीम को बधाई दी।

Read More

गया जिला अंडर-23 क्रिकेट टीम घोषित, वहाब के नेतृत्व में नवादा के लिए टीम हुई रवाना

गया जिला क्रिकेट संघ द्वारा अंडर-23 आयु वर्ग की जिला टीम को अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आज नवादा रवाना किया गया। टूर्नामेंट के तहत पहला मुकाबला गया और नालंदा के बीच 50 ओवरों का होगा, जो कल नवादा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

गया टीम की कप्तानी वहाब राजा को सौंपी गई है, जबकि उप-कप्तान की जिम्मेदारी मयंक पांडे निभाएंगे। गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कार सिंह और सचिव असद शाहीन ने टीम के खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के लिए कलर ड्रेस प्रदान कर सम्मानित किया और शानदार प्रदर्शन व जीत की उम्मीद जताई।

गया जिला अंडर-23 क्रिकेट टीम

वहाब राजा (कप्तान), मयंक पांडे (उप-कप्तान), नीरज कुमार, राहुल कुमार भारती, मो. कौसर इमाम, प्रवीण रॉय, चंद्र प्रकाश, रोहित सिंह राजपूत, उज्जवल कुमार,  मो. उसामा खान, आर्यन रंजन, ऋषि राज, मुकेश रामाधिन दुबे, युवराज सिंह, प्रभाकर कुमार दुबे, राजीव रोहित शर्मा, आदर्श कुमार

स्टैंडबाई: उत्कल कुमार, आयुष कुमार, निशांत कुमार निराला, मो. हमजा, शिवम राज। कोच: शुभम कुमार, टीम मैनेजर: दिलीप कुमार शर्मा।

इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के ऑब्जर्वर प्रियंका कुमार, मंगल कुमार, राजेश कुमार, रोहित कुमार, अबूजर पठान, उप सचिव अशोक, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित रहे। टीम के कोच शुभम कुमार और मैनेजर दिलीप कुमार शर्मा हैं, जो खिलाड़ियों को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में मार्गदर्शन देंगे।

गया जिला क्रिकेट संघ ने पूरी टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि खिलाड़ी जिले का नाम रोशन करेंगे।

Read More

लक्ष्मण सिंह स्मृति अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट अब 20 मार्च से पटना में, तैयारी अंतिम चरण में

पटना, 16 मार्च। आगामी 20 मार्च से कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक, पटना) में सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले लक्ष्मण सिंह मेमोरियल अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

यह जानकारी देते हुए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने बताया कि पहले यह प्रतियोगिता 18 मार्च से शुरू होनी थी पर भाग लेने वाली टीमों के प्रबंधकों के आग्रह पर इसकी तिथि विस्तारित कर 20 मार्च की गई है।

फाउंडेशन के महासचिव सह आयोजन सचिव नवीन कुमार बताया कि इस आयोजन में 24 टीमों को भाग लेने की अनुमति दी जायेगी। उन्होंने कहा कि 24 से ज्यादा इंट्री आने के बाद लॉटरी के जरिए टीमों का चयन किया जायेगा। सभी मैच नॉक आउट आधार पर 25-25 ओवरों के खेले जायेंगे।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन में पुरस्कारों की बरसात होगी। विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी समेत कई आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेटकीपर, मैन ऑफ द टूर्नामेंट समेत कई अन्य पुरस्कार भी दिये जायेंगे। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमें संतोष तिवारी से 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता ममें खेलने हेतू आयु प्रमाण पत्र और आधार कार्ड साथ लाना होगा।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.