KRIDA NEWS

राजेंद्र प्रसाद सिंह वीमेंस प्रीमियर लीग : पटना पैंथर्स की लगातार तीसरी व भागलपुर बांबर्स की दूसरी जीत

पटना:- पटना पैंथर्स और भागलपुर बांबर्स का राजेंद्र प्रसाद सिंह वीमेंस प्रीमियर लीग में विजय क्रम जारी है। शनिवार को खेले गए मुकाबलों में भागलपुर बांबर्स ने मुजफ्फरपुर मूवर्स को सात विकेट से हराया जबकि पटना पैंथर्स ने पूर्णिया विजार्ड को छह पविकेट से मात दी। भागलपुर बांबर्स की यह लगातार दूसरी जबकि पटना पैंथर्स की यह लगातार तीसरी जीत है। 

भागलपुर बांबर्स बनाम मुजफ्फरपुर मूवर्स

राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में एसएसपीएल के तत्वावधान में चल रही इस लीग के चौथे दिन शनिवार को खेले गए पहले मैच में टॉस मुजफ्फरपुर मूवर्स ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। भागलपुर बांबर्स की कसी गेंदबाजी के आगे मुजफ्फरपुर मूवर्स के बल्लेबाज नहीं चल पाये और निर्धारित 20ओवर में 8 विकेट पर 105 रन बनाये। 

मुजफ्फरपुर मूवर्स की ओर से कुमारी निष्ठा ने 13, आर्यन सेठ ने 12,कप्तान अनु कुमारी ने 23, शोभना साकेत ने 24 रन बनाये। अतिरिक्त से 21 रन बने। 

भागलपुर बाबंर्स की ओर से सोनी कुमारी सिंह ने 16 रन देकर दो, प्रगति सिंह ने 14 रन देकर 1, श्रद्धा सक्सेना ने 10 रन देकर 1, निवेदिता भारती ने 20 रन देकर 1 और अंशु कुमारी ने 18 रन देकर 1 विकेट चटकाये। दो प्लेयर रन आउट हुईं। 

जवाब में भागलपुर बांबर्स ने सलामी बल्लेबाज रुपा कुमारी और प्रीति कुमारी व प्रगति सिंह की अच्छी बैटिंग की बदौलत 15.2 ओवर में 3 विकेट पर 108 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया और पूरे अंक हासिल किये। 

रुपा कुमारी ने 42 गेंद में दो चौकों की मदद से 20, प्रीति कुमारी ने 26 गेंदों में चार चौकों व दो छक्कों की मदद से 33, प्रगति सिंह ने 15 गेंदों में दो चौकों की मदद से 15 रन बनाये। हर्षिता भारद्वाज ने नाबाद 8 और सोनी कुमारी सिंह ने नाबाद 5 रन बनाये। मुजफ्फरपुर मूवर्स की ओर से अनु कुमारी ने 26 रन देकर दो विकेट चटकाये। एक प्लेयर रन आउट हुईं। 

सोनी कुमारी सिंह 

इस मैच विजेता टीम के सोनी कुमारी सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच और बेस्ट बॉलर, प्रीति कुमारी को बेस्ट बैट्समैन घोषित किया गया। पटना जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव व लीग के पर्यवेक्षक अरुण कुमार सिंह, वरीय क्रिकेटर मनोज यादव व बीसीए चयनकर्ता लवली राज ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

पटना पैंथर्स बनाम पूर्णिया विजार्ड

विशालक्षी (नाबाद 54 रन, गेंद 61, तीन चौका, तीन छक्का) व ब्यूटी कुमारी (नाबाद 33 रन, 21 गेंद, 1 चौका, 3 छक्का) की शानदार बैटिंग की बदौलत पटना पैंथर्स ने राजेंद्र प्रसाद सिंह वीमेंस प्रीमियर लीग में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। पटना पैंथर्स ने पूर्णिया विजार्ड को छह विकेट से हराया। 

राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में एसएसपीएल के तत्वावधान में चल रही इस लीग के चौथे दिन यानी शनिवार को खेले गए दूसरे मैच में पूर्णिया विजार्ड के कप्तान अपूर्वा कुमारी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। सोनी ठाकुर के 30 और अपूर्वा कुमारी के 45 रनों की मदद से निर्धारित समय के अंदर फेंके गए 18 ओवरों में पूर्णिया विजार्ड ने सात विकेट पर 111 रन बनाये। 

सोनी ठाकुर ने 40 गेंदों में दो चौकों की मदद से 30, अपूर्वा कुमारी ने 46 गेंदों में 5 चौकों व 1 छक्का की मदद से 45,ममता ने 10 रन बनाये। अतिरिक्त से 20 रन बने। पटना पैंथर्स की ओर से प्रीति प्रिया ने 24 रन देकर 1, शिखा सिंह ने 22 रन देकर 1, तेजस्वी ने 25 रन देकर 1 विकेट चटकाये। 

जवाब में पटना पैंथर्स की शुरुआत खराब रही। उसके चार विकेट मात्र 29 रन पर गिर गए। पिछले दो मैचों में बेहतर बैटिंग करने वाली शिखा सिंह मात्र 4 रन बना कर पवेलियन लौटी। सिमरन और कप्तान रचना कुमारी भी कुछ नहीं कर पाई। प्रीति प्रिया मात्र 1 रन बनाये। इसके बाद सलामी बल्लेबाज विशालक्षी को ब्यूटी कुमारी ने पूरा साथ दिया और दोनों ने नाबाद रहते हुए पटना पैंथर्स को जीत के लक्ष्य  तक पहुंचा दिया। पटना पैंथर्स ने चार विकेट पर 16.5 ओवर में 112 रन बना लगातार तीसरी जीत दर्ज की। 

पटना पैंथर्स की ओर से विशालक्षी ने 61 गेंदों में तीन चौकों व तीन छक्कों की मदद से नाबाद 54 और ब्यूटी कुमारी ने 21 गेंदों में 1 चौका व 3 छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन बनाये। अतिरिक्त से 15 रन बने। 

पूर्णिया विजार्ड की ओर से अंशू अपूर्वा ने 25 रन देकर दो, निक्की कुमारी ने 26 रन देकर 1 और पिंकी कुमारी ने 26 रन देकर 1 विकेट चटकाये। 


पटना पैंथर्स की विशालक्षी को प्लेयर ऑफ द मैच और बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार दिया गया। पूर्णिया की अंशू अपूर्वा की बेस्ट बॉलर रहीं। पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर, लीग की कोषाध्यक्ष श्वेता कुमारी, लीग के संयोजक शाह फहद यासीन और मेडिकल कमेटी के चेयरमैन डॉ नादिरा सुल्ताना ने सबों को पुरस्कृत किया। पटना पैंथर्स के ऑनर सीतेश रमण की ओर सबसे लंबा छक्का मारने के लिए पटना पैंथर्स की विशालक्षी को ग्यारह सौ रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। 

चौथे दिन की खेल समाप्ति के बाद पूर्णिया की अपूर्वा कुमारी तीन मैचों में 104 रन बना कर बैटिंग में टॉप पर चल रही हैं और औरेंज कैप उनके पास है। पूर्णिया विजार्ड की कोमल कुमारी तीन मैचों में चार विकेट चटका कर बॉलिंग में अभी टॉप पर हैं और पर्पल कैप उनके पास है। ऐसे बॉलिंग में शिखा सिंह और प्रीति प्रिया के भी चार-चार विकेट हैं पर औसत के आधार पर कोमल कुमारी अभी टॉप पर हैं।

आयोजन सचिव रुपक कुमार ने बताया कि रविवार को कोई मैच नहीं खेला जायेगा। सोमवार यानी एक फरवरी, 2021 को लखीसराय लायंस बनाम भागलपुर बांबर्स (सुबह 9.30 बजे से) और पूर्णिया विजार्ड बनाम मुजफ्फरपुर मूवर्स (दोपहर 12.30 बजे से) के मुकाबले होंगे। 

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच 

मुजफ्फरपुर मूवर्स : 20 ओवर में 8 विकेट पर 105 रन, कुमारी निष्ठा 13 रन, आर्यन सेठ 12 रन, अनु कुमारी 23 रन, शोभना साकेत 24 रन, अतिरिक्त 21 रन, सोनी कुमार सिंह 2/16,प्रगति सिंह 1/14,श्रद्धा सक्सेना 1/10,निवेदिता भारती 1/20, अंशु कुमारी 1/18

भागलपुर बांबर्स : 15.2 ओवर में 3 विकेट पर 108 रन, रुपा कुमारी 20 रन, प्रीति कुमारी 33 रन, प्रगति सिंह 15 रन, अतिरिक्त 27 रन, अनु कुमारी 2/26

दूसरा मैच

पूर्णिया विजार्ड : 18 ओवर में सात विकेट पर 111 रन, सोनी ठाकुर 30 रन, अपूर्वा कुमारी 45 रन, ममता 10 रन, प्रीति प्रिया 1/24, शिखा सिंह 1/22,तेजस्वी 1/25

पटना पैंथर्स : 16.5 ओवर में चार विकेट पर 112 रन, विशालक्षी नाबाद 54 रन, ब्यूटी कुमारी नाबाद 33 रन, अंशू अपूर्वा 2/25,निक्की कुमारी 1/26,पिंकी कुमारी 1/26

Read More

स्व. राजू वाल्स ट्रॉफी के नाम से खेले जाएगी NDJL–2025, जर्सी का हुआ भव्य अनावरण

नालंदा, 6 दिसंबर 2025: नालंदा जिले में जूनियर खिलाड़ियों के लिए आयोजित होने वाली सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता NDJL–2025 (नालंदा डिस्ट्रिक्ट जूनियर लीग) इस वर्ष एक विशेष पहचान के साथ आयोजित की जा रही है। जिला क्रिकेट के घरेलू सत्र 2025–26 की शुरुआत 7 दिसंबर से होने जा रही है और यह लीग इस बार “स्व. राजू वाल्स ट्रॉफी” के नाम से खेली जाएगी। इसी क्रम में आज लीग की जर्सी का अनावरण पूर्व रणजी खिलाड़ी सुनील वाल्स और वरिष्ठ अधिकारी मनोज सिंह द्वारा किया गया।

स्व. राजू वाल्स के सम्मान में लीग का नामकरण

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा ने इस वर्ष लीग को स्व. राजू वाल्स की स्मृति को समर्पित करने का निर्णय लिया है। स्व. राजू वाल्स का इसी वर्ष निधन हुआ था। वह पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी, पूर्व BCCI पिच क्यूरेटर, तथा बिहार क्रिकेट संघ के U-16 टीम के पूर्व कोच रह चुके थे। बिहार क्रिकेट में उनके योगदान और वर्षों की सेवाओं को सम्मान देते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा ने यह महत्वपूर्ण पहल की है।

7 से 14 दिसंबर तक होगा मुकाबला, कुल 8 टीमें होंगी शामिल

NDJL–2025 स्व. राजू वाल्स ट्रॉफी 7 दिसंबर 2025, रविवार से शुरू होकर 14 दिसंबर 2025 तक खेली जाएगी। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों को शामिल किया गया है, जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है। जिसमें ग्रुप ए में टीम A, टीम C, टीम E, टीम G को रखा गया है। वहीं ग्रुप बी में टीम B, टीम D, टीम F, टीम H को रखा गया है। प्रत्येक टीम अपने ग्रुप में तीन मैच खेलेगी। सभी मुकाबले टी-20 प्रारूप में होंगे, जिसमें खिलाड़ी रंगीन जर्सी में व्हाइट बॉल के साथ मैदान में उतरेंगे।

जूनियर खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा प्रतिस्पर्धी मंच

NDJL–2025 का उद्देश्य नालंदा जिले में उभरते प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बड़ा मंच प्रदान करना है, जहां वे प्रतिस्पर्धी माहौल में अपने कौशल को निखार सकें। यह लीग नालंदा जिले के उन युवा प्रतिभाओं को सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जो भविष्य में जिला, राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर नालंदा और बिहार का प्रतिनिधित्व करने की क्षमता रखते हैं।

जर्सी अनावरण ने बढ़ाया उत्साह

जर्सी अनावरण कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों और आयोजकों में उत्साह देखने को मिला। सुनील वाल्स और मनोज सिंह ने लीग के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दीं और युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

Read More

डीपीएस पटना ईस्ट में ‘एक्सेल्सियर 2025’ का भव्य समापन, 13 स्कूलों के 400 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

पटना, 6 दिसंबर 2025: दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट में आयोजित तीन दिवसीय इंटर-स्कूल स्पोर्ट्स एक्स्ट्रावैगेंज़ा “एक्सेल्सियर 2025” का आज भव्य समापन समारोह संपन्न हुआ। पूरे समारोह में खेल, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन का उत्साह चरम पर रहा।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि बनीं खेल मंत्री श्रेयसी सिंह

समापन समारोह की शुरुआत सुबह अतिथियों के आगमन और पारंपरिक स्वागत के साथ हुई। कार्यक्रम में राज्य की खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह, डीपीएस पटना ईस्ट के प्रो वाइस चेयरमैन श्री अमित प्रकाश, मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. मनीष कुमार, ट्रस्टी अनीश साहू, विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड और डिप्टी हेड मोहम्मद अशफ़ाक़ इक़बाल सहित कई गणमान्य अधिकारी उपस्थित थे। अतिथियों का गरिमामय स्वागत 11:30 बजे किया गया, जिसके बाद मुख्य अतिथि का सम्मान और कार्यक्रम की मुख्य झलकियों का प्रस्तुतीकरण किया गया।

संगीत–नृत्य प्रस्तुतियों ने बांधा समा

मुख्य अतिथि सुश्री श्रेयसी सिंह ने विद्यार्थियों को खेल के माध्यम से अनुशासन, एकाग्रता और उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने का संदेश दिया। इसके बाद छात्रों द्वारा प्रस्तुत संगीत और नृत्य ने पूरे वातावरण को उत्साह और ऊर्जा से भर दिया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश अल्फ़्रेड ने अपने संबोधन में कहा कि “एक्सेल्सियर 2025” जैसे आयोजन विद्यार्थियों में टीम वर्क, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को विकसित करते हैं।

13 विद्यालयों के 400 खिलाड़ी हुए शामिल

“एक्सेल्सियर 2025” का शुभारंभ 4 दिसंबर को हुआ था, जिसमें कुल 13 विद्यालयों के 400 से अधिक प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। तीन दिनों तक आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बेहतरीन खेल कौशल और अद्भुत खेल भावना का प्रदर्शन किया।

फाइनल मुकाबलों के नतीजे

फुटबॉल
ट्रिनिटी ग्लोबल ने डीपीएस पटना ईस्ट को 5–2 से हराकर चैंपियनशिप जीती।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: अशमित कुमार (ट्रिनिटी ग्लोबल)

कबड्डी
द त्रिभुवन ने डीपीएस पटना ईस्ट को 71–58 से मात देकर खिताब जीता।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: आदर्श कुमार (द त्रिभुवन)

वॉलीबॉल
मे फ्लावर स्कूल ने शिवम कॉन्वेंट को सीधे दो सेटों में हराकर खिताब अपने नाम किया।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: भरत कुमार (मे फ्लावर)

बास्केटबॉल – बालक वर्ग
ट्रिनिटी ग्लोबल ने डीपीएस पटना ईस्ट को 16–5 से हराकर विजेता बना।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: विराट वैभव (ट्रिनिटी ग्लोबल)

बास्केटबॉल – बालिका वर्ग
सेंट जोसेफ कॉन्वेंट, जेठुली ने डीपीएस पटना ईस्ट को 16–8 से हराते हुए चैंपियनशिप जीती।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: एलिशा राज (सेंट जोसेफ कॉन्वेंट)

एथलेटिक्स
विजेता: डीपीएस पटना ईस्ट
उपविजेता: लिट्रा वैली

मेंटर्स और अधिकारियों का हुआ सम्मान

पुरस्कार वितरण के बाद मेंटर्स, प्रशिक्षकों और अधिकारियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का औपचारिक समापन मुख्य अतिथि सुश्री श्रेयसी सिंह द्वारा समारोह को संपन्न घोषित करते हुए किया गया। यह तीन दिवसीय आयोजन न सिर्फ छात्रों की प्रतिभा का भव्य प्रदर्शन रहा, बल्कि शिक्षा, खेल, कला और अनुशासन के संतुलित समावेश का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है। डीपीएस पटना ईस्ट ने एक बार फिर यह साबित किया कि समग्र विकास ही शिक्षा का वास्तविक स्वरूप है।

Read More

बिहार रुरल लीग का ट्रायल 7 दिसंबर से शुरू, कई जिलों के लिए जारी हुआ शेड्यूल

पटना, 6 दिसंबर 2025: बिहार में प्रतिभाशाली ग्रामीण खिलाड़ियों को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित होने वाली बिहार रुरल लीग के ट्रायल का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। विभिन्न जिलों में निर्धारित तिथियों पर ट्रायल आयोजित किए जाएंगे, जिनमें सैकड़ों क्रिकेटरों के भाग लेने की संभावना है। मीडिया प्रभारी रूपक कुमार ने बताया कि ट्रायल की शुरुआत 7 दिसंबर से होने जा रही है।

मोतिहारी में 7 दिसंबर से ट्रायल की शुरुआत

ट्रायल का पहला चरण गांधी मैदान, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में 7 दिसंबर से शुरू होगा। अभिषेक कुमार को जिला कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। गुलाब खान (मो.– 9955888412) और अभिषेक कुमार छोटू (मो.– 9546216704) संयोजक/सह-संयोजक के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे।

8 दिसंबर को इन जगहों पर होगा ट्रायल

बड़ा रमना मैदान, पश्चिमी चंपारण में 8 दिसंबर से ट्रायल होंगे। जिसमें विश्वजीत कुमार (मो.– 9709623199) को संयोजक बनाया गया है। ओम कुमार सिंह और सरफराज अहमद सहयोगी के रूप में उपस्थित रहेंगे।

गोपालगंज जिले में ट्रायल टुन्ना गिरी क्रिकेट अकादमी में 8 दिसंबर से शुरू होगा। यहां संतोष कुमार मिश्रा (मो.– 6201698268) और प्रिंस कुमार सिंह को संयोजक नियुक्त किया गया है।

सारण जिले में ट्रायल राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित होगा।सुनील कुमार सिंह (मो.– 9334640879) को वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। सारण जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष इंदु कुमारी (मो.– 8709224120) पूरे ट्रायल प्रक्रिया की निगरानी और संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगी।

सिवान और पटना में ट्रायल 14 दिसंबर को

बिहार रुरल लीग का ट्रायल सिवान के सिवान स्टेडियम में आयोजित होगा। इसके लिए सोनू कुमार गुप्ता (मो.– 8804374327) को संयोजक की भूमिका दी गई है। वहीं पटना में ट्रायल शाखा मैदान में 14 दिसंबर से शुरू होगा। यहां वरिष्ठ खिलाड़ी रूपक कुमार (मो.– 9334450416) को कोऑर्डिनेटर तथा संतोष कुमार को कन्वेनर बनाया गया है।

ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा बड़ा मंच

बिहार रुरल लीग ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी क्रिकेट प्रतिभाओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का अवसर देती है। ट्रायल प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए सभी जिलों में कोऑर्डिनेटर और संयोजकों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

Read More

डीपीएस पटना ईस्ट में एक्सेलसियर 2025 का दूसरा दिन रोमांच से भरपूर, कई टीमों ने फाइनल में बनाई जगह

पटना, 5 दिसंबर 2025: दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट में आयोजित तीन दिवसीय इंटर-स्कूल स्पोर्ट्स एक्स्ट्रावैगेंज़ा ‘एक्सेलसियर 2025’ का दूसरा दिन रोमांच, ऊर्जा और उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन का गवाह बना। अंडर-16 (बालक एवं बालिका) वर्ग में खेले गए नॉकआउट और सेमीफाइनल मुकाबलों ने टूर्नामेंट को और अधिक रोचक बना दिया। खिलाड़ियों के जज्बे और खेल भावना ने मैदान में उपस्थित सभी लोगों को प्रभावित किया।

एथलेटिक्स से हुई रोमांचक दिन की शुरुआत

दूसरे दिन की शुरुआत एथलेटिक्स की विभिन्न ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं से हुई। 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, रिले रेस, हाई जंप और अन्य इवेंट्स में खिलाड़ियों ने अपनी गति, तकनीक और स्टैमिना का बेहतरीन प्रदर्शन किया। एथलेटिक्स स्पर्धाओं में डीपीएस पटना ईस्ट, लिट्रा वैली और लीड्स एशियन स्कूल के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला।

फुटबॉल: सेमीफाइनल में दिखा कौशल और रणनीति

फुटबॉल के मैदान पर आज सेमीफाइनल मुकाबलों में जोरदार टक्कर देखने को मिली। पहले सेमीफाइनल में ट्रिनिटी ग्लोबल ने बेहतरीन आक्रमण और सटीक पासिंग के दम पर लिट्रा वैली को 8-1 से हराते हुए फाइनल में स्थान पक्का किया। दूसरे सेमीफाइनल में डीपीएस पटना ईस्ट ने त्रिभुवन को 3-1 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 6 दिसंबर को प्रातः 9 बजे खेला जाएगा।

बास्केटबॉल में रोमांच चरम पर

बास्केटबॉल कोर्ट पर बालक और बालिका दोनों वर्ग में मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। बालक वर्ग में डीपीएस पटना ईस्ट ने गोविंदा इंटरनेशनल को 35-12 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया, जहाँ उनका सामना ट्रिनिटी ग्लोबल से होगा। बालिका वर्ग में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट, जेठुली ने डीपीएस पटना ईस्ट को 12-06 से हराते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की।

कबड्डी में दांव-पेच का अद्भुत प्रदर्शन

कबड्डी के अखाड़े में खिलाड़ियों ने अपनी ताकत, तेज़ी और रणनीतिक समझ का शानदार प्रदर्शन किया। पहले मुकाबले में डीपीएस पटना ईस्ट ने लीड्स इंटरनेशनल को 71-68 से हराया। दूसरे मुकाबले में त्रिभुवन ने बिशप स्कॉट बॉयज़ को 61-37 से मात देकर अपनी क्षमता का परिचय दिया।

वॉलीबॉल में मे फ्लावर स्कूल बना चैंपियन

वॉलीबॉल कोर्ट पर आज खेले गए मुकाबले में मे फ्लावर स्कूल ने शिवम कॉन्वेंट को सीधे दो सेटों में पराजित कर चैंपियनशिप जीत ली। शानदार स्मैश और ब्लॉक ने दर्शकों का खूब उत्साह बढ़ाया।

प्रधानाचार्य का प्रेरणादायी संदेश

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा, “खेल सिर्फ हार-जीत का भाव नहीं, बल्कि अनुशासन, सहयोग और दृढ़ संकल्प का पाठ पढ़ाता है। आज बच्चों ने जिस स्तर की खेल भावना दिखाई है, वह सराहनीय है।”

कल होंगे सभी फाइनल मुकाबले

6 दिसंबर को टूर्नामेंट का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सभी फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे और उसके बाद दोपहर 12 बजे से पुरस्कार वितरण का आयोजन होगा। दूसरे दिन के ऊर्जावान और प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन ने अंतिम दिन के मुकाबलों को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.