KRIDA NEWS

बिहार ने लगाई जीत का पंच, बिहार टीम कल होगी अहमदाबाद के लिए रवाना

पटना। बीसीसीआई द्वारा आयोजित सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में बिहार का  पांचवां और  प्रथम चरण के आखिरी मुकाबला आज मिजोरम के साथ चेन्नई के एसएसएन कॉलेज के खेल मैदान पर खेला गया जिसमें बिहार ने मिजोरम को 6 विकेट रौंदते हुए जीत का पंच लगाया और अपना विजयी अभियान जारी रखा। बिहार की टीम अंक तालिका में 20 अंक अर्जित कर अपने प्लेट ग्रुप में शीर्ष स्थान प्राप्त कर इस टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड में प्रवेश कर गई।

प्लेट ग्रुप में प्रथम चरण के पांचवां और आखिरी मुकाबला में बिहार के कप्तान आशुतोष अमन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और मिजोरम की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

मिजोरम की ओर से पारी की शुरुआत सलामी बल्लेबाज अमाटी और हरुआइजन करने आए। लेकिन दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर बिहार के तेज गेंदबाज मोहित कुमार सिंह ने सलामी बल्लेबाज अमाटी को बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड कर बिहार को पहली सफलता 6 रन के योग पर दिलाई।

जबकि 12 रन के योग पर बिहार को दूसरी सफलता 4.5 ओवरों में मिली जब कप्तान आशुतोष अमन ने के. लाल रेमरुअता को पगबाधा कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

उसके बाद मिजोरम की टीम जादुई गेंदबाज आशुतोष अमन और समर कादरी की फिरकी गेंदबाजी में उलझते नजर आई।

मिजोरम की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर केवल 83 रन ही बना सकी और बिहार के सामने जीत के लिए 84 रनों का लक्ष्य रखा।

मिजोरम की ओर से हरुआइजन ने 21 रन, तरुवर कोहली ने 33 रन और परवेज ने 12 रन का योगदान दिया।

बिहार के गेंदबाज कप्तान आशुतोष अमन ने घातक और किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 9 रन देकर 4 विकेट झटके।

जबकि समर कादरी ने 4 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट, शशीम राठौर ने 4 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट और मोहित सिंह ने 4 ओवर में 30 रन देकर एक विकेट हासिल की।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की शुरुआत खराब रही और 1.4 ओवरों में बिहार को पहला झटका 15 रन के योग पर  सलामी बल्लेबाज मंगल महरुर के रूप में लगा।

 जब मंगल को छूंगटी ने 13 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर अपना शिकार बनाया।

 उसके बाद सलामी बल्लेबाज शशीम राठौर भी 7 रन के निजी स्कोर पर पगबाधा करार दिए गए जिसे जी. लालबियाकवेला ने विकेट के बीचो-बीच पकड़कर अपना शिकार बनाया।

जबकि तीसरा झटका 59 रन के योग पर 8.4 ओवरों में सकीबुल गनी के रूप में लगा जिसे बॉबी ने सुमित के हाथों कैच कराकर 16 रन के निजी स्कोर पर सकीबुल गनी को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

वहीं बिहार को चौथा और आखिरी झटका 68 रन के योग पर रहमतुल्लाह के रूप में लगी जिसे हरुएजेला ने 8 रन के निजी स्कोर पर परवेज के हाथों कैच कराकर चलता किया।

उसके बाद एक छोर पर डंटकर बल्लेबाजी कर रहे बाबुल ने 34 गेंदों में नाबाद 37 रन और आकाश राज ने नाबाद 3 रन की पारी खेलकर बिहार टीम को 12.4 ओवरों में जीत का पंच लगाते हुए लगातार पांचवीं जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मिजोरम की ओर से गेंदबाज जी. ललबियाकवेला, छुंगटी, बॉबी और हरुएजेला को 1-1 सफलताएं हाथ लगी।

लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर बिहार की टीम सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में अपने प्लेट ग्रुप के अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है और इस ट्रॉफी के नॉकआउट राउंड के लिए क्वालीफाई कर गई ।

बिहार कि टीम अपने प्रथम चरण के सभी पांच मैच जीतकर आत्मविश्वास से भरी हुई है और अब अगले राउंड का मुकाबला खेलने के लिए कल चेन्नई से अहमदाबाद के लिए रवाना होगी।

बिहार टीम के उम्दा प्रदर्शन और लगातार पांचवीं जीत के साथ अगले राउंड में क्वालीफाई करने पर बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि बेहद खुशी की बात है कि बिहार टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने प्रदेश का नाम रौशन करते हुए अगले राउंड में प्रवेश कर चुकी है।

इसके लिए मैं अपनी और पूरे बीसीए परिवार की ओर से सभी खिलाड़ियों और टीम मैनेजर, टीम कोच, फिजियो, ट्रेनर सहित अन्य लोगों को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई देता हूं और यह आशा करता हूं कि अगले राउंड के मैचों में भी इसी प्रकार का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बिहार का नाम रौशन करें मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।

बिहार टीम कि लगातार पांचवीं जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए बीसीए उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, खिलाड़ी प्रतिनिधि अमीरकर दयाल, कविता राय, एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन अजय नारायण शर्मा, टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह, बीसीएल के चेयरमैन सोना सिंह, संयोजक ओमप्रकाश तिवारी, नालंदा जिला संघ के सचिव अजय कुमार सिंह,गया जिला संघ के अध्यक्ष संजय सिंह,  अरवल जिला संघ के सचिव योशिता पटवर्धन, जहानाबाद जिला संघ के सचिव विनोद कुमार सिंह, भोजपुर जिला संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे, बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल सहित बीसीए परिवार के समस्त सहकर्मीयों ने बिहार टीम के सभी खिलाड़ियों और सहकर्मियों को शुभकामनाएं और बधाई दी।

Read More

ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी और करुणा क्रिकेट एकेडमी क्वार्टरफाइनल में 

पटना: ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी और करुणा क्रिकेट एकेडमी ने विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी ने सीएबी रेड को 7 विकेट और करुणा क्रिकेट एकेडमी ने आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी रेड को 120 रन के भारी अंतर से पराजित किया। मुकाबला सीएबी ग्राउंड पर खेला जा रहा है।

पहला मैच 

सीएबी रेड की पारी

टॉस जीतकर ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी (आईकेसीए) ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ। सीएबी रेड की टीम निर्धारित 21 ओवर में 104 रन पर 7 विकेट खोकर सिमट गई।

गुलशन कुमार ने सर्वाधिक 34 रन (42 गेंद) बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन बाकी बल्लेबाज ईशान किशन एकेडमी के कसी हुई गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाए।

आईकेसीए की ओर से अर्जुन राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं शिवम ने भी बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट मात्र 13 रन देकर टीम को बढ़त दिलाई।

आईकेसीए की विजयी पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी (आईकेसीए) की टीम ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और केवल 12.4 ओवर में 106/3 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

अस्तित्व चंद्रा ने नाबाद 34 रन (20 गेंद, 7 चौके) की आतिशी पारी खेलते हुए टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया।

वहीं ओपनर आयुष रंजन ने तेज शुरुआत दी और 19 रन (16 गेंद, 4 चौके) का योगदान दिया। विजेता टीम के अर्जुन राणा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

सीएबी रेड : 21 ओवर में 7 विकेट पर 104 रन, गुलशन कुमार 34, तेजस कुमार 11, अतिरिक्त 29, अर्जुन राणा 3/16, अंशुमान कुमार 1/13, शिवम 2/13.

ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी : 12.4 ओवर में 3 विकेट पर 106 रन, आयुष रंजन 19, अस्तित्व चंद्रा नाबाद 34, हर्ष वर्धन चौधरी नाबाद 13, अतिरिक्त 13, रॉबिन 1/32, तेजस कुमार 2/25

दूसरा मैच

करुणा क्रिकेट एकेडमी की दमदार बल्लेबाजी

आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी रेड द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के निर्णय के बाद करुणा क्रिकेट एकेडमी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में 168/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया।

टीम के स्टार बल्लेबाज आरव कुमार चंद्रा ने शानदार 80 रन (55 गेंद) की पारी खेली, जिसमें 16 चौके शामिल थे। कप्तान शुभम ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 21 रन का योगदान दिया। आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी रेड की ओर से आदित्य कुमार और प्रत्यूष कुमार ने दो-दो विकेट हासिल किए।

आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी रेड की पारी ढही

लक्ष्य का पीछा करते हुए आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी रेड की पारी शुरू से ही बिखर गई और पूरी टीम सिर्फ 8.2 ओवर में 48 रन पर ढेर हो गई। प्रतीक शर्मा ने कहर बरपाते हुए 3 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट झटके।

वहीं मैच के हीरो आरव कुमार चंद्रा ने गेंद से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट मात्र 14 रन देकर टीम की जीत सुनिश्चित की।

मोहित राज ने सबसे अधिक 9 रन नाबाद बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की। विजेता टीम के आरव कुमार चंद्रा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

करुणा क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 8 विकेट पर 168, शुभम 21, आरव कुमार चंद्रा 80, अभिनव आर्या 10, अतिरिक्त 39, आदित्य कुमार 2/25, प्रत्यूष कुमार 2/20, अनमोल 1/24, अर्थव सिन्हा 1/7

आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी रेड : 8.2 ओवर में 48 रन पर ऑल आउट, अतिरिक्त 38, आयुष कुमार 1/18, आरव कुमार चंद्रा 3/14, प्रतीक शर्मा 4/14

Read More

बिहार क्रिकेट संघ के आठ पदों के लिए 16 नवंबर को होगा मतदान

पटना। बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) में लंबे इंतजार के बाद चुनाव की तारीख तय हो गई है। बीसीए से संबद्ध मूल जिला संघों के प्रतिनिधियों द्वारा गठित आम सभा में नियुक्त चुनाव अधिकारी ने 16 नवंबर 2025 को चुनाव कराने की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।

इसकी जानकारी त्रि-सदस्यीय समिति के चेयरमैन नवीन जमुआर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में प्रबंधन समिति और गवर्निंग काउंसिल के कुल आठ पदों के लिए मतदान कराया जाएगा।

चुनाव अधिकारी द्वारा जारी कार्यक्रम —

  • 30 अक्टूबर को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की जाएगी
  • 4 नवंबर को फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित होगी
  • 6 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी
  • 16 नवंबर को मतदान संपन्न कराया जाएगा।

नवीन जमुआर ने कहा कि बीसीए के चुनाव पूरी पारदर्शिता और नियमों के तहत कराए जाएंगे, ताकि संघ में स्थिरता और निष्पक्ष प्रशासन की स्थापना हो सके।

Read More

बिहार महिला अंडर-19 टी-20 टीम औरंगाबाद के लिए रवाना, 26 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश से होगी भिड़ंत

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की महिला अंडर-19 टी-20 टीम आज सुबह औरंगाबाद (महाराष्ट्र) के लिए रवाना हो गई, जहां टीम आगामी बीसीसीआई द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। टीम को बीसीए पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं देते हुए विदा किया।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने पूरी टीम को आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी हैं और विश्वास जताया है कि खिलाड़ी अपने प्रभावी प्रदर्शन से बिहार का गौरव बढ़ाएंगी।बिहार की टीम की कमान पूर्वी चंपारण की अक्षरा गुप्ता के हाथों में होगी, जबकि सिवान की जूली कुमारी उपकप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व संभालेंगी। टीम में विभिन्न जिलों से चयनित खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने अपने प्रभावी प्रदर्शन के दम पर जगह बनाई है।

टीम के साथ कोच ज़ीशान बिन वसी, सहायक कोच राखी सिन्हा, एस एंड सी कोच अनु कुमारी और फिजियोथेरेपिस्ट निकिता कुमारी टीम का मार्गदर्शन करेंगी।

बिहार टीम के मुकाबलों का कार्यक्रम इस प्रकार है –

  • 26 अक्टूबर – आंध्र प्रदेश बनाम बिहार
  • 27 अक्टूबर – बिहार बनाम पुदुचेरी
  • 29 अक्टूबर – बिहार बनाम पंजाब
  • 31 अक्टूबर – बिहार बनाम उत्तराखंड
  • 02 नवंबर – बिहार बनाम तमिलनाडु
Read More

विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में ट्रैम्फेंट सी.सी ने टर्फ एरिना ब्लू को 116 रन से रौंदा

पटना, 22 अक्टूबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी ग्राउंड) पर चल रहे विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मुकाबलों में जीत हासिल कर ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी और बीआईओसी ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। ट्रै्म्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने टर्फ एरिना ब्लू को 116 रन से हराया।  जबकि बीआईओसी ने एसएससीसी को सात विकेट से मात दी।

पहला मैच
टॉस जीतकर टर्फ एरिना ब्लू ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह निर्णय भारी पड़ गया। ट्रैम्फेंट सी.सी. ने निर्धारित 21 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

टीम की ओर से आशुतोष (48 रन) ने शानदार बल्लेबाजी की, जबकि आदित्य राज (28 रन, 14 गेंद, 2 छक्के), आभिजीत राज (24) और स्पर्श (23) ने उपयोगी योगदान दिया। विपक्षी गेंदबाजों ने 42 अतिरिक्त रन (जिसमें 30 वाइड) देकर टीम की मुश्किलें और बढ़ा दीं।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टर्फ एरेना ब्लू की टीम शुरू से ही दबाव में रही और 12 ओवर में मात्र 74 रन पर सिमट गई। टीम के लिए आयुष (13 रन) ने कुछ योगदान किया। ट्रैम्फेंट सी.सी. के कप्तान आदर्श ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 4 ओवर में मात्र 24 रन देकर 5 विकेट झटके। उनका साथ स्पर्श (2 विकेट) और राहुल (1 विकेट) ने दिया। ट्रैम्फेंट सीसी के आदर्श को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
ट्रैम्फेंट सी.सी.: 190/6 (21 ओवर) आशुतोष 48, आभिजीत राज 24, आदित्य राज 28, स्पर्श 23, अतिरिक्त 42; यश राज 1/11, करण सिंह 1/16
टर्फ एरिना ब्लू: 74 (12 ओवर) आयुष 13; आदर्श 5/24, स्पर्श 2/10, राहुल 1/2

दूसरा मैच
टॉस जीतकर एसएससीसी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पूरी टीम मात्र 13.2 ओवर में 52 रन पर सिमट गई।

टीम की ओर से अभिरंजन अकेला (18 रन) ही कुछ देर टिक सके, जबकि बाकी बल्लेबाज दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाए। बीआईओसी के गेंदबाजों ने शानदार अनुशासन दिखाया-अमन ने 4 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट, कुंदन ने 1 विकेट और आदित्य ने 2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बीआईओसी की शुरुआत तेज रही। कप्तान और विकेटकीपर प्रियांशु कुमार ने तूफानी अंदाज में 19 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाकर टीम को 5.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर जीत दिला दी। विजेता टीम के अमन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
एसएससीसी: 52/10 (13.2 ओवर) – अभिरंजन अकेला 18, अमन 5/11, आदित्य 2/17, कुंदन 1/20
बीआईओसी: 53/3 (5.1 ओवर) – प्रियांशु कुमार नाबाद 42, विनीत 2/14

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.