पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी की बैठक पश्चिम करगहिया स्थित संघ कार्यालय में दोपहर 2:00 बजे से हुई बैठक में क्लब एवं खिलाड़ी पंजीयन हेतु फॉर्म प्राप्त करने की तिथि दिनांक 15 जनवरी 2021 से 17 जनवरी 2021 तक पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक संघ कार्यालय में प्राप्त किए जा सकते है।
फॉर्म जमा करने की तिथि 27 जनवरी से 30 जनवरी पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक संघ कार्यालय में जमा किया जा सकता है।
आज के बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रवि रंजन यादव ने किया। बैठक में उपाध्यक्ष विश्वजीत कुमार, सचिव राजकुमार, संयुक्त सचिव आशीष कुमार, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार उपस्थित थे। पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट को जिले के हर क्षेत्र में पहुंचाने हेतु रूपरेखा तैयार की गई उक्त जानकारी संघ के सचिव राजकुमार ने दी।





भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


